Think and grow rich with peace of mind in hindi | थिंक एंड ग्रो रिच इन हिंदी

Think and grow rich -आज की टेक्नोलॉजी की दुनिया जितनी फास्ट हो गई है उतनी ही बेरहम भी हो गई है। अगर आप दिल्ली गुडगांव या एनसीआर जैसी किसी जगह में रहते हैं तो आपको यह बात और भी अच्छी तरह से समझ में आएगी। सफलता के पीछे भागते भागते लोगों की आंखों की चमक कहीं खो सी गई है और उनकी जगह मोटी-मोटी फाइल्स ने ले ली है। हर कोई अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहता है और इसलिए वह कुछ भी त्याग करने के लिए तैयार है।

अब यह बात नेचुरल भी है। हम जिस तरह के समाज में रहते हैं वहां किसी को भी आपसे कोई मतलब नहीं है। हां हर किसी को इस बात से जरूर मतलब है कि आप ऑफिस कौन सी गाड़ी से जाते है। ऐसी ही कई सारी तुलनात्मक चीजे है। जिससे लोगों के मन में एक फीलिंग आती है और फिर होना क्या है हर कोई अपनी mental और physical well being के बारे में सोचे बिना, खुद को जरूर से ज्यादा काम में बिजी रखने लगता है।

लेकिन हम एक इंपॉर्टेंट चीज अपनी भूल जाते हैं। आप ऐसी सफलता का क्या फायदा जिसे हासिल करने के बाद इंजॉय ही ना किया जा सके। उस गाड़ी का क्या मतलब जिसे ड्राइव करने के लिए आप में शक्ति ही ना बचे। उस पैसे का भी क्या मतलब जिस कमा कर भी आपको हर पल तनाव में ही रहे। दूसरी शब्दों में कहे तो ऐसी सफलता का क्या फायदा, जिसमें आपका mental peace पूरी तरह से बर्बाद हो जाए।

Think and grow rich:The illusion of money

The illusion of money:- पैसे से हटकर भी हमें ऐसी वैल्यू रखनी चाहिए, जिससे हम अपनी लाइफ में खुश रह सके। और अपने well being का ख्याल रख सके। यहां एक तरफ हम आज के work environment को safe कहते हैं। वही हमारा दिमाग किसी और ही तरफ इशारा करता है।दरअसल तनाव की वजह से आज के समय में फाइट और फ्लाइट रिस्पांस बहुत आसानी से एक्टिव हो सकते हैं। आसानी से हमें मेंटली और फिजिकली थकान महसूस करवा सकते हैं।

देखा जाए तो आज आपको सबसे ज्यादा किस चीज की टेंशन है। आपने सही सोचा है पैसे की। हम अपने शरीर को एक मशीन की तरह उपयोग में लाते हैं। जिसका सिर्फ एक ही मकसद है पैसा जमा करना, materialistic चीजों में डूबे रहना। इस बात को झूठलाया नहीं जा सकता है कि पैसा हमेशा ही आपकी लाइफ में important रहेगा। आखिरकार इससे आपको resources security और comfort मिलता है। लेकिन पैसे और हैप्पीनेस के बीच का कनेक्शन बहुत कंपलेक्स है और हम इसे गलत तरीके से समझते हैं।

जहां पैसा हमारे well being में कंट्रीब्यूट करता है, वहीं दूसरी तरफ यह केवल एकमात्र चीज नहीं है, जिसे हमें खुशी मिलती है। इस भ्रम को हमें तोड़ना होगा।इसमें सबसे पहला स्टेप है कि हम सही तरीके से अपने पैसों का रख रखाव करना सीखे। हमें उतने ही पैसों के पीछे भागना है जिसमें हमारी लाइफ की quality अच्छी रहे, और हमारी सारी ज़रूरतें पूरी होती रहे। स्टडी से पता लगता है कि एक point के बाद हमारे लिए पैसा केवल एक एंटरटेनमेंट commodity यानी, मनोरंजन की एक चीज बनकर रह जाता है। ऐसे में अगर हम इसके पीछे हाथ धोकर पड़ेंगे तो हमारी मेंटल वेल बीइंग पूरी तरह से इंपैक्ट होगी।

लेखक कहता है हमें याद रखना चाहिए कि पैसा आपके पास हमेशा नहीं रहेगा। ऐसे में आपको उन सिचुएशंस के लिए तैयार रहना चाहिए,  ताकि जीवन में अगर कुछ परेशानियां आ जाए तो हम उनका सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहे। अगर आप blindly इनकम के पीछे भाग कर अपनी खुशी और peace को scarifies करेंगे तो बदले परिस्थितियों के साथ कभी भी एडजस्ट नहीं कर पाएंगे।

इसलिए जरूरी है कि हम अपनी प्राथमिकताओं को पहले से ही सेट करें और उसके हिसाब से ही अपने फाइनेंशियल डिसीजन ले। हमें सोच समझ कर खर्च करने की आदत डालनी चाहिए। ऐसा करने से हम अपने दिमाग को कंट्रोल में रख सकते हैं और फिजूल खर्चे से भी बच सकते हैं। साथ ही साथ तुलनात्मक नजरिया रखने से भी बचेंऔर अपना खुद का एक स्ट्रांग perspective बनाएं अगर आपका well being और मनी मैनेजमेंट अच्छा होगा तो आपको लाइफ में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

Think and grow rich:Financial goals और mental peace

फाइनेंशियल गोल और मेंटल पीस:- किसी भी इंसान के लिए उसकी फाइनेंशियल journey बहुत पर्सनल होती है। यह नेचुरल सी बात है कि ऐसे में हर कोई अपने हिसाब से इस journey को कवर करता है। लेकिन अगर आप कुछ फेमस और सक्सेसफुल examples को उठाकर देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इन सब लोगों में एक चीज proper financial management और definite goal  कॉमन थी।

इस journey में जरूरी है कि आप specific measurable, financial goal सेट करें। जो motivation के साथ-साथ एक proper दिशा भी दे सकते हैं। आपको टाइम-टाइम पर अपने goal को चेक भी करते रहना होगा ताकि आप ट्रैक पर रह सके और आपका momentum भी बना रहे। जब आप clear financial objective set करना सीख जाते हैं तो आपकी planning और भी ज्यादा structured और effective बन जाती है। इसकी help से आप long term prosperity experience कर सकते हैं और अपनी लाइफ में चीजे balanced रख सकते हैं।

लेखक कहता है क्लियर goals इसलिए जरूरी है क्योंकि यह आपको एक direction देते हैं कि आपको कितना save करना है, कितना और कहां invest करना है और अपने personal finance को क्या shape देना है। अब चाहे आप कोई कर्ज चुका रहे हो या घर खरीदने के लिए down payment का इंतजाम कर रहे हो। जब आपके पास proper goals set होते हैं तो आपका काम मुश्किल वक्त में भी आसान हो जाता है। कुछ ऐसे ही टिप्स है जो आपको financially stable बनाने में और आपके mental piece में contribute करते है।

सबसे पहला tip है- अपने खर्चों पर नजर रखना। यह सबसे बेसिक और नेचुरल पॉइंट है और इसलिए यह बहुत महत्वपूर्ण भी है। आपके पास इस चीज का हिसाब होना चाहिए कि आप हर महीने कितना पैसा किन-किन चीजों पर खर्च कर रहे हैं। ऐसा करने से आपको महीने के, आखिरी में चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप आगे के लिए भी तैयार रहेंगे। इसके साथ ही आप एक monthly budget भी बना पाएंगे। आज के टाइम में एक से ज्यादा investment बहुत जरूरी हो गए हैं। जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है। आप खुद को भविष्य के लिए ज्यादा तैयार कर पाएंगे।

अगला point है- अपने bills को टाइम पर क्लियर करना अगर यह अपने टाइम पर किया तो आप पेनल्टी से बच सकते हैं और अपना credit score भी strong कर सकते हैं। जिससे आपको loan issue करने में help मिल सकती है।

Think and grow rich:Real Purpose and Desire

Real Purpose and Desire:-दुनिया में हम कोई भी काम बिना किसी desire के नहीं करते। हर task के पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती है। जिसको हासिल करने के लिए हम अपना effort और time invest करते हैं। Author नेपोलियन हिल का भी कहना है कि लाइफ में कुछ हासिल करने के लिए और balance बनाने के लिए आपके अंदर एक burning desire होनी चाहिए। Desire का सीधा मतलब है एक definite life purpose जो आपके लिए खास हो और जब यह purpose आपके action के साथ combine होता है तो आप unstoppable हो जाते हैं।

जब आप शुरुआत में किसी चीज के पीछे भागते हैं तो आपके दिमाग में कुछ feeling generate होती है। जिससे आपके passion को fuel मिलता है और यह आपको कई बार excitement और उत्साह के रूप में feel होता है। Passion अक्सर एक impulsive इमोशन होता है और इसे feel करके आप कई बार reality से पूरी तरह connect नहीं रहते हैं। यह आपको मुश्किलों से लड़ने की ताकत तो देता है लेकिन इससे आप अपनी सक्सेस और well being की गारंटी नहीं ले सकते। जरूरी है कि हम अपने पैशन पर rational control रखें, ताकि stability बनी रह सके।

दूसरा emotion है एक definite purpose- अपने जल्दी-जल्दी चेंज होने वाले reaction को stability देने के लिए, आपके अंदर एक burning desire होनी चाहिए। साधारण भाषा में समझे तो आपको अपना burning desire अपने purpose के साथ ऐसा रखना है। जिससे वह एक दूसरे को compliment कर सके और टाइम आने पर उसका सही use कर सके। जिससे आपकी progress भी तेज रहे और आप रास्ता भी ना भटके।

Author कहते हैं अपनी progress को चेक करने के लिए एक छोटी सी activity भी कर सकते हैं। आपको decide करना है कि आपको कितना पैसा चाहिए और आपको कितना successful होना है। इस केस में आपको वह exact amount सोचना है, जो आप achieve करना चाहते हैं। इसके बाद आपको वह सारे steps और feature add करने हैं जिनकी help से आप इसे हासिल कर सकते हैं।

आपको एक निश्चित समय सीमा भी add करनी है। जिसमें आप वह पैसा कमाना चाहते हैं। इस प्लान को अच्छे से बनाए और इसे एक कागज पर नोट कीजिए। इस प्लान को अपने मन में बिठा लीजिए। आपको इस रास्ते से हटाना नहीं है और किसी भी हाल में quit भी नहीं करना है। तो purpose और desire का आपको खूब फायदा होगा।

Why we need positive mindset

फाइनेंशियल सक्सेस का मतलब केवल पैसा कमाना नहीं है। पैसे की तरफ हमारा माइंडसेट और approach भी matter करता है। इसके साथ ही अगर आप पैसों की साइकोलॉजी को अच्छे से समझ पाते हैं। इससे समाज पर भी बहुत सकारात्मक प्रभाव हो सकता है (wealth) पैसों से आप सामाजिक परिवर्तन ला सकते हैं और अच्छे कामों में समाज को सपोर्ट भी कर सकते हैं। पैसों की तरफ एक पॉजिटिव mindset से आप इसका फायदा तो ले ही सकते हैं। साथ ही में आपकी over all personality भी काफी अच्छी रहेगी।

positive mindset से ही आप financially successful बन सकते हैं। positive mindset होने का मतलब है कि आप हर task को कंप्लीट करने की approach रखते हैं। मुश्किलों से ज्यादा मौको पर फोकस करते हैं और नए creative ideas को use करने से घबराते नहीं है। हमारे mindset को shape करने में, हमारे faith और believes का काफी बड़ा रोल होता है। अगर हम ऐसा mindset रखेंगे जैसे, पैसा ही सभी बुरी चीजों की की जड़ है, तो हम कभी भी success  हासिल नहीं कर पाएंगे ।अपनी limitations को पहचाना जरूरी है और उन्हें positive और अच्छे believe से replace करना और भी ज्यादा important है।

आपको मानना चाहिए कि change possible है और ऐसा करने से आप उसे अपनी लाइफ में बहुत कुछ अच्छा attract कर सकते हैं। हमारा आत्म सम्मान और financial success आपस में जुड़े हुए हैं। आत्मविश्वास की कमी से हम खुद को खोजने लगते हैं और खुद पर विश्वास करने से डरते हैं। हमें याद रखना चाहिए कि हमारा आत्मविश्वास और wealth, negative तरीके से नहीं जुड़े हैं। बल्कि हमें इस बात को समझना चाहिए कि अगर हम खुद में invest करते हैं और विश्वास करते हैं तो हमारी लाइफ में वेल्थ और सक्सेस की कोई कमी नहीं होगी।

हमारे passionऔर purpose हमारे साथ तभी रह सकते हैं। जब हम खुद पर यकीन करते हो। हमें visualization skill को कभी भी नहीं छोड़ना चाहिए। यह एक positive mindset बनाने में हेल्प करता है और financially success को attract करता है। visualization का आसान मतलब यह है कि आप खुद को एक particular चीज में achieve करते हुए imagine कर पा रहे हैं। इस scenario में आपकी positive approach भी जुड़ी हुई है।

हमें end result के साथ उन steps के बारे में भी सोचना चाहिए। जो उसे goal को हासिल करने में हमारी हेल्प करेंगे। visualization skill से हमें clarity और focus मिलता है। जिससे हम inspired होकर, अपने goal की तरफ काम करना शुरू कर सकते हैं। इन सब के साथ action लेने के step को भी याद रखना चाहिए। आप बहुत सी planning कर सकते हैं। लेकिन उसका कोई फायदा नहीं। अगर आप action ही नहीं लेंगे। अपने लिए goals setup कीजिए। plans बनाकरऔर उसकी तरफ लगातार progress पक्की कर ले। ऐसा करने में आप बहुत कुछ सीखेंगे, जो आपको balance बनाने में हेल्प करेगा।

The Secret to True Success: Building Relationships

किसी और के बारे में सही सोच कर ही आप सही मायने में लाइफ में success और peace को experience कर सकते हैं। आज की busy life में, हम बहुत कम ही ऐसे thoughts के बारे में ध्यान से सोचते हैं। जिसमें हमारा materialistic profit ना हो। आप माने या ना माने हर कोई अपने लिए ही resources इकट्ठा करने में लगा हुआ है। फिर चाहे उसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े। लेकिन जैसे-जैसे हम अपनी journey में आगे बढ़ते हैं। हमें मालूम पड़ता है कि हमारी लाइफ में केवल चीजों को collect करने के अलावा भी बहुत कुछ है।

आप खुद ही सोचिए हमारी लाइफ, दूसरों पर कितनी ही निर्भर करती है और इस पर भी हम उनसे कैसे interact करते हैं। हमें यह सीखना होगा कि किसी और को कुछ देने में और उनकी मदद करने का सिद्धांत ही success के लिए बहुत जरूरी है। हमें सोचना चाहिए कि इससे दूसरों पर कितना positive impact पड़ता है। हमारी उदारता यानी दूसरों के लिए आपका अच्छा behavior उससे अच्छी relationship attract होती हैं। जिसे आगे चलकर हमें ही फायदा होता है और अगर benefits को साइड में रख दे, तो हमें आत्म संतुष्टि महसूस होती है।

लेखक कहता है सफलता को केवल पैसे के तराजू में तोलना एक अधूरी फिलासफी है। इसे complete करने के लिए हमें ऐसा नेचर डेवलप करना होगा। जिससे हम दूसरे लोगों के साथ परस्पर निर्भरता के साथ जी सके और सबको साथ में लेकर चल सके। इस philosophy के अलग-अलग elements हो सकते हैं।

पहला है उदारता- लाइफ में हर काम को किसी मतलब के लिए करना गलत है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप मानवीय संबंधों को भी महत्व दें और लोगों के लिए कुछ extra करें। Selfish reason से दूरी बनाना, आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। उदारता के कई फायदे हैं। Stony book university की एक study की माने तो, इससे आपके ब्रेन में एक response trigger होता है। जिससे आपको inner peace और आत्म संतुष्टि महसूस होती है। यह उदारता कोई भी form ले सकती है।जरूरी नहीं है कि आप किसी और के लिए कुछ बड़ा सा करें। कभी-कभी छोटा सा effort भी बहुत matter करता है।

दूसरा तरीका है inspire- आप लोगों को inspire करें। बहुत बार लाइफ में ऐसी स्थिति आती है। जहां केवल आपके एक बार उपकार से काम नहीं बनता है। कभी-कभी आपको लोगों में विश्वास करना होता है और उन्हें भी इस बात का यकीन दिलाना पड़ता है कि उनकी journey में अभी बहुत कुछ आना बाकी है। अगर आप किसी का passion,creativity और drive को inspire कर सकते हैं तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है।

तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण तरीका है कि आप खुद के साथ दूसरों की भी value करें। अपनी वैल्यू को पहचाने और दूसरों के contribution को भी याद रखें। यह step आपको लाइफ में काफी आगे ले जा सकता है। आपकी relationship को बेहतर कर सकता हैं। प्रॉफिट के पीछे हमेशा भागने से रास्ता तो कभी खत्म नहीं होगा। लेकिन आप जरूर खत्म हो जाएंगे। इसलिए अपने फैसलों को सोच समझ कर लीजिए और balance बनाने पर focus कीजिए।

Think and grow rich:summary

हम सभी लाइफ में महान बनने के साथ ही सफल होना चाहते हैं। हर किसी का जीवन उसके personal experience से भरा होता है। इसके बारे में उनसे अच्छा और कोई नहीं समझ सकता। लेकिन इस journey में बहुत से ऐसे steps होते हैं, जो हर successful इंसान में आम होते हैं। जब आप किसी purpose को chase करते हैं तो उसमें बहुत से sacrifices होते है। कभी-कभी आप उस purpose को हासिल करने के चक्कर में खो से जाते हैं।

लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि अगर financial success चाहिए तो कुछ और elements भी include करने पड़ेंगे। हमें ऐसा mindset develop करना होगा। जिसमें हमारी strategy success ओर well being के मेल से भरी हो। अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारे साथ, हमारे हाथ केवल false wealth ही लगेगी। जो कोई भी अपनी लाइफ में नहीं आएगा चाहेगा।

You may also like this-

Power of subconscious mind | अवचेतन दिमाग की शक्ति

5 प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में | 5 inspirational Quotes in hindi

What not to do in 2024 ? | क्या ना करें 2024 में

 

Leave a Comment

error: