10 ऐसी आदतें जो आपके जीवन को बदल देगी | 10 Habits That Will Change Your Life in hindi | Motivational in hindi

10 Habits That Will Change Your Life in hindi :-अगर आप अपनी जिंदगी को अच्छा बनाना चाहते हैं, तो अपनी आदतों को बदलना शुरू कीजिए। आपकी एक अच्छी आदत आपकी जिंदगी को बहुत अच्छा बना सकती है।

रिटायर्ड यूनाइटेड स्टेट्स नेवी के एडमिरल विलियम मैक्रेवेन ने अपने 37 साल के एक्सपीरियंस को समेटते हुए एक बुक लिखी है, जिसमें उन्होंने 10 ऐसी आदतों के बारे में बताया है जो आपकी जिंदगी को बदल सकती हैं।

रिटायर्ड यूनाइटेड स्टेट्स नेवी के एडमिरल विलियम मैक्रेवेन ने एक बुक लिखी है, जिसमें उन्होंने अपने 37 साल के अनुभव को समेटते हुए 10 ऐसी आदतों के बारे में बताया है, जो आपकी लाइफ को बदल सकती हैं। इस बुक का नाम है “Make Your Bed”, और यह बुक पहली बार जनवरी 2017 में पब्लिश हुई थी। इसके बाद इसकी कई सारी कॉपियाँ प्रकाशित हो चुकी हैं।

Leave a Comment

error: