हँसाने मजेदार चुटकुले
1-संता और बंता बता करते हुए
संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?
संता….नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,
और चाबी तो जेब मे थी!
वास्तु दोष: घर की 10 चीज़ें जो आपकी दौलत को कर रही हैं कम
2-संता- भीगा सा लगता है आलम मुझे,
भीगी सी लगती है सुबह मुझे,
भीगा लग रहा है सारा जहां मुझे!!
बंता- उठ साले, बिस्तर पर सु-सु कर दिया है तूने।
3-चिंटू ने बोला मिंटू से- ये LIC वाले बड़े कमाल के लोग होते हैं।
पिंटू ने पूछा- कैसे ?
चिंटू बोला- कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर,
उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं।
दुनिया के 10 सबसे अनोखे बच्चे->
4-बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं।
5-दो पागलों ने पागलखाने से भागने का प्लान बनाया ,
पहला- कल जैसे ही गेट खुलेगा हम चौकीदार को पकड़ कर मार देंगे और भाग जायेंगे,
दूसरा- हां आइडिया अच्छा है,
अगले दिन सुबह दोनों जैसे ही भाग कर गेट के पास गए,
देखा- गेट खुला था चौकीदार गायब था
पहला- अरे यार ये चौकीदार कहां गया, साला अगर वो होता तो हम प्लान के मुताबिक आज भाग सकते थे ,
दूसरा- कोई नहीं यार चलो कल try करते हैं
ये 4 जादुई पत्ते बदल सकते हैं आपकी ज़िन्दगी अद्भुत स्वास्थ्य लाभ!
6-एक बाबा औरतों पर ज्ञान दे रहे थे…
औरतों के पास यदि अलादीन का चिराग होता तो…
.
.
.
जिन्न या तो मेथी छांट रहा होता या फिर मटर छिल रहा होता…!
7-पति- शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया…?
पत्नी- बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी…!
पति- फिर अब क्या हुआ…?
पत्नी- फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया…!
घर में रखें ये 4 चीजें, तिजोरी कभी नहीं होगी खाली
8-टीचर-आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जबाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है
बच्चा- दूध…
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है
बच्चा- होमवर्क
दे थप्पड़…दे थप्पड़…दे थप्पड़
9-पप्पू- पता है, पत्नी पेपरवेट की तरह होती है…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू- पति को फड़फड़ाने तो देती है,
लेकिन उड़ने नहीं देती…!!!
10-हसबैंड – डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो,
पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
11-टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप
गप्पू- सर, Date में Girlfriend के साथ जाते है और
तारीख में वकील के साथ
12-टीचर- लड़कियां अगर पराया धन
होती है तो लड़के क्या होते है??गप्पू- सर चोर होते है!टीचर – वो कैसे??
गप्पू- क्योकि चोरों की नजर
हमेशा पराये धन पर होती है।
13-बंगाली बाबा को आधी रात में एक खूबसूरती लड़की फोनकर बोली…
सरकाई लियो खटिया जाड़ा लगे,
बंगाली बाबा- हेलो, कौन?
लड़की- भरो, मांग मेरी भरो…
बंगाली बाबा बिस्तर से उठकर बोला-क्या सही में मुझसे शादी करोगी?
लड़की- इस गाने को कॉलर ट्यून बनाने के 1 दबाएं….
बंगाली बाबा- गुस्से में भाग जा…
14- सास- बहू, ये पड़ोसन शकुंतला बहुत झूठी है।उसकी बातों पर कभी भरोसा मत करना।वैसे तुमसे सुबह क्या कह रही थी?
बहू- वो कह रही थी कि तुम्हारी सास बहुत अच्छी हैं।
15- शादी के बाद पहली बार बहू रेसिपी बुक देखकर खाना बना रही थी…
सास (फ्रिज खोलते हुए)- अरे बहू ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- मम्मी जी, बुक में लिखा है चीजों को मिलाकर एक घंटा फ्रिज में रख दें।
बहू की बात सुनकर सास का सिर चकरा गया।
16-सास बहू से- कैसी बहू है, सुबह इतनी देर से उठती है!
उठ जा कुंभकरण… सूरज भी कब का निकल आया है।
बहू (करवट बदलते हुए)- चिल मां जी, लेकिन वो सोता भी तो मुझसे पहले है।
17- शादी के बाद पहली बार बहू किचन में गई,
और रेसिपी बुक देखकर खाना बनाने लगी।
सास ने थोड़ी देर बार फ्रिज खोला तो,
सिर पकड़ते हुए पूछा- ये मंदिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा दिया?
बहू- मां जी! किताब में लिखा है कि मिश्रण तैयार करने के बाद एक घंटा फ्रिज में रख दें।
18-लड़का – पता है, बस में बैठते हुए मैं किसी लड़की को खड़ा नहीं देख सकता..
लड़की – तो फिर तुम क्या करते हो..?
लड़का – मैं अपनी आंखें बंद कर लेता हूं..!!!
19-पहला दोस्त – क्या कर रहे हो भाई?
पहला दोस्त – अकेले-अकेले…?
दूसरा दोस्त – अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले…!!!
20-एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं
पहली रोटी खुद खाती हूं और
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!!
21-अभी छत की 3-4 सीढ़ियां चढ़ा ही था कि
भाभी बोली – कहां जा रहे हो?
टीटू- चिड़िया को दाना देने.
भाभी – तुम्हारी चिड़िया सात दिन के लिए नानी के घर गई है.
22-टीचर – कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा.
पप्पू – सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता,
आप चाहो तो मटर पनीर बना लेना
23-टीटू – स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला – 50
टीटू- 20 ले लो…
रिक्शावाला – 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.
24-गोलू: भाई मुझे हाथ देखना आता है.
मोलू: अच्छा मेरा देख जरा.
गोलू: तुम्हारी हस्तरेखा बताती है कि तुम्हारे घर के नीचे बहुत धन है.
मोलू: ठीक कहा गोलू मेरे घर के नीचे SBI बैंक की ब्रांच है।
पप्पू: प…प…प…प्रिया…तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है…
लड़की- थप्पड़ लगाकर बोली…सूरत देखी है?
पप्पू: नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।
हरियाणवी दामाद और सास की बातचीत, जिसके बाद आप भी रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी।
एक व्यक्ति का ससुराल हरियाणा में था।
वह एक बार सर्दियों के दिनों में अपने ससुराल जाता है।
उसकी पत्नी का नाम था दामो,
तो उस गांव में एक अलग ही रिवाज़ था…
दामाद अपनी पत्नी से मिलना तो दूर,
आमने-सामने देख भी नहीं सकता था।
तो दामाद ने इशारे में दो पंक्तियां कही…
“उड़ता पंछी बोल रहया सै
अबकी पाला खूब पड़ेगा
दो-दो जणे मिल के सोइयो,
नहीं तै एक जरूर मरेगा”
यह बात उसकी सास समझ गई कि दामाद
क्या इशारा कर रहा है, तो उसने भी जवाब दिया…
“दामो संग बादामो सोवेगी,
और तेरे संग तेरा साला
मैं बूढे संग पड़ी रहूगीं,
के कर लेगा पाला “??
अकबर-बीरबल की कहानियां | Akbar Birbal ki Kahaniyaa
बीरबल की स्वर्ग यात्रा : अकबर-बीरबल की कहानी | Birbal Ki Swarg Yatra : Akbar-Birbal Story
अकबर बीरबल की कहानी | अकबर-बीरबल की चतुराई | Akbar-Birbal ki Chaturaai
बादशाह का सपना | अकबर-बीरबल की कहानियां | Badshah Ka Sapna | Akbar-Birbal Story
अकबर बीरबल की कहानी | अकबर कैसे मिले बीरबल से? | Stories of Akbar Birbal in hindi
अकबर-बीरबल की कहानी: अकबर का साला | akbar ka sala Story In Hindi
अकबर बीरबल की कहानी: कौवों की गिनती | Akbar Birbal Story in hindi
अकबर बीरबल: सबसे बड़ी चीज़ की कहानी/Sabse badi Cheez Kahani in hindi
इसे भी जरूर पढ़े
Power of Universe in hindi | ब्रह्माण्ड की शक्ति | Law of Positivity in hindi
जय श्री कृष्णा जाने दान का सही अर्थ। कृष्णा और अर्जुन की बहुत ही सुन्दर कहानी। एक बार अवश्य पढ़े।