देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए | देश भक्ति गीत लिस्ट

Contents

देश भक्ति गीत

यहाँ प्रसिद्ध देश भक्ति गीत प्रस्तुत है जो स्कूल में गाने के लिए उपयुक्त है। देश भक्ति गीत स्कूल में गाने के लिए-ये सभी गीत बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत करते हैं और किसी भी स्कूल के कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए बहुत उपयुक्त हैं। ये गीत न केवल सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीयता और एकता के मूल्यों से अवगत कराने का माध्यम भी हैं।

सारे जहाँ से अच्छा

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा सारे
जहां से अच्छा

ग़ुरबत में हों अगर हम रहता है दिल वतन में
समझो वहीं हमें भी दिल है जहाँ हमारा

परबत वो सब से ऊंचा हंसा आसमान का
वो संतरी हमारा वो पासबान हमारा

गोदी आदमी खेलते हैं इस की हजारों नदिया
गुलशन है जिन के दाम से रश्क-ए-जानां हमारा

ऐ अब रौद गंगा वो दिन हें याद तुझको उतार
तेरे किनारे जब करवाँ हमारा

मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना
हिंदवी है हम वतन है हिंदोस्तां हमारा

युनान ओ मिस्र ओ रोमा सब मिल गए जहाँ से
अब तक मगर है बाकी नाम ओ निशान हमारा

कुछ बात है केह हस्ती मिलती नहीं हमारी
सदियों रहा है दुश्मन दौर ए जमाना हमारा

इक़बाल कोई मेहरम अपना नहीं जहाँ में
मालूम क्या किसी को दर्द ए निहान हमारा

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा

छोड़ो कल की बातें

छोड़ो कल की बातें

चित्र: शटरस्टॉक

यह गीत फिल्म ‘हम हिन्दुस्तानी’ से है और स्वतंत्रता के बाद हमारे देश द्वारा की गई प्रगति पर गर्व की भावना जगाता है ।

छोड़ो कल की बातें, कल की बात पुरानी
ने दौर में लिखेंगे, मिल कर नी कहानी
हम हिंदुस्तानी, हम हिंदुस्तानी

आज पुरानी जंजीरों को तोड़ चुके हैं
क्या देखें उस मंजिल को जो छोड़ चुके हैं
चांद के दर पर जा पाहुंचा है आज जमाना
नये जगत से हम भी नाता जोड़ चुके हैं
नया खून है, नई उमंगे, अब है नई जवानी
हम हिंदुस्तानी…

हमको कितने ताजमहल हैं और
कितने बनाए हैं अजंता हम को और सजाना अभी पलटना
है रुख कितने दरियाओं का
कितने पर्वत राहों से हैं आज हटाना
नया खून है, नई उमंगे, अब है नई जवानी
हम हिंदुस्तानी…

आओ मेहनत को अपना ईमान बनाएं,
अपने हाथों को अपना भगवान बनाएं,
राम की इस धरती को, गौतम की भूमि को,
सपनों से भी प्यारा हिंदुस्तान बनाएं,
नया खून है, नई उम्मीदें, अब है नई जवानी,
हम हिंदुस्तानी…

हर जरा है मोटी आंख उठाकर देखो,
माटी में सोना है हाथ बढ़ाकर देखो, सोने
की ये गंगा है चांदी की यमुना
चाहो तो पत्थरों से धान उगाकर देखो,
नया खून है, नई उमंगे, अब है नई जवानी
हम हिंदुस्तानी…

संदेशे आते हैं

यह गीत हिंदी फिल्म ‘बॉर्डर’ से है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लोंगेवाला की लड़ाई की सच्ची घटना पर आधारित थी। यह गीत बहादुर भारतीय सैनिकों को समर्पित है।

होहो…

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है, तो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन ये घर सुना सुना है

किसी दिलवाली ने, किसी मतवाली ने
हमें खत लिखा है, की हमसे पूछा है
किसी की सांसो ने, किसी की धड़कन ने
किसी की चूड़ी ने, किसी के कंगन ने
किसी के कजरे ने, किसी के गजरे ने
महकती सुबहो ने, मचलती शामो, ने
अकेली रातो ने, अधूरी बातों ने
तरसी बहो ने, और पूछा है तरसी निगाहो ने
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन यह दिल सुना सुना है

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है, तो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन ये घर सुना सुना है

मोहब्बतवालों ने, हमारे यारो ने
हमने ये लिखा है, के हमसे पूछा है
हमारे गांव ने, आम की छांवों ने
पुराने पीपल ने, बरसात बादल ने खेत
खलियानों ने, हरे मैदानों ने
बसंती बेलो ने, झूमती बेलो ने
लचकते झूलो ने, बहके फूलो ने चटकती कलियों
ने, और पूछे हैं गांव की गलियों ने
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन गांव सुना सुना है

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है, तो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन ये घर सुना सुना है

ओह ओह ओह…………।

कभी एक ममता की, प्यार की गंगा की
वो चिट्ठी आती है, साथ वो लती है
मेरे दिन बचपन के, खेल वो आँगन के
वो साया आँचल का, वो टीका काजल का
वो लोरी रातो में वो नरमी हाथो में
वो चाहत आँखों में वो चिंता बाटो में
बिगाड़ना ऊपर से मोहब्बत अंदर से
करे वो देवी माँ, यहीं हर खत में पूछे मेरी माँ
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन आँगन सुना सुना है

संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है, तो पूछे जाती है
के घर कब आओगे, के घर कब आओगे
लिखो कब आओगे, की तुम बिन ये घर सुना सुना है

ओह ओह हो………
ऐ गुजरने वाली हवा बता, मेरा इतना काम करेगी क्या
मेरे गाँव जा मेरे दोस्तो मो सलाम दे
मेरे गाँव में है जो वो गली, जहाँ रहती है मेरी दिलरुबा
उसे मेरे प्यार का जाम दे
वही थोड़ी दूर है घर मेरा, मेरा घर में है मेरी बूढ़ी माँ
मेरे माँ के जोड़ों को छुके, उसे उसके बेटे का नाम दे
ऐ गुजरने वाली हवा जरा, मेरे दोस्तो, मेरी दिलरुबा
मेरी माँ को मेरा पैगाम दे, उन्हें जाके तू ये पैगाम दे

मैं वापस आऊंगा, मैं वापस आऊंगा
फिर अपने गांव में, उसकी चाओ में
की मां के आंचल से, गांव के पीपल से
किसी के काजल से, किया जो वादा था वो निभाऊंगा
मैं एक दिन आऊंगा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

सदा शक्ति सरसाने वाला
प्रेम सुधा बरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन मन सारा
मातृभूमि का तन मन सारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..

स्वतंत्रता के भीषण रण में
रख कर जोश बढ़े छन छन में
काँपे शत्रु देखकर के मन में
मिट जाए भय संकट सारा
मिट जाए भय संकट सारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

इस झंडे के नीचे निर्भय
ले स्वराज ये अविचल निश्चय
बोलो भारत माता की जय
स्वतंत्रता है ध्येय हमारा
स्वतंत्रता है ध्येय हमारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व
तिरंगा प्यारा

आओ प्यारे वीरों आओ
देश धर्म पर बलि बलि जाओ
एक साथ सब मिल कर गाओ
प्यारा भारत देश
हमारा प्यारा भारत देश हमारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

इसकी शान ना जाने पाए
चाहे जान भले ही जाए
विश्व विजयी कर के दिखलाए
तब होवे प्राण पूर्ण हमारा
तब होवे प्राण पूर्ण हमारा झंडा
ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

सदा शक्ति बरसाने वाला
प्रेम सुधा बरसाने वाला
वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन मन सारा
मातृभूमि का तन मन सारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा..

मिले सुर मेरा तुम्हारा

इस गीत को सबसे पहले 1988 में दूरदर्शन द्वारा प्रचारित किया गया था और यह राष्ट्रीय एकता और विविधता में एकता की भावना को दर्शाता है। यह हिंदी में शुरू होता है और फिर विभिन्न भारतीय भाषाओं में जारी रहता है।

(हिंदी)
मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा सुर
की नदियां हर दिशा से बहते सागर में मिलें
बादलों का रूप ले कर बरसे हल्के हल्के
मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा मिले
सुर मेरा तुम्हारा

(कश्मीरी)
चायन तरज ताहिन म्यान तरज
एक वट बनिये सायेन तरज

(पंजाबी)
तेरा सुर मिले मेरे सुर दे नाल
मिलके बने इक नवरा सुरताल

(हिंदी)
मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा

(सिंधी)
मुहिंजो सुर तुहिंजे साँ प्यारा मिले जादेन्ह
गीत असांजो मधुर तरानो बने तदेन्ह

(उर्दू)
सुर का दरिया बहके सागर में मिले

(पंजाबी)
बदलन दा रूप लेके
बरसाने हौले हौले

(तमिल)
इसाईंधल नाम इरुवारिन सुरमुम नामधाकुम
धिसै वेरु आनालुम आझि सेर अरुगल मुगिलै मज़ाइयै पोज़िवाडु पोल इसाई…
नाम इसाई

(कन्नड़)
नन्ना ध्वनिगे निन्ना ध्वनिया
सेरिदान्ते नम्मा ध्वनिया

(तेलुगु)
ना स्वरमु नी स्वरमु संगममई
मन स्वरमगा अवतारिंचे

(मलयालम)
निन्दे स्वरागुं निंगालुडे स्वरागुं
ओत्तुचेयुम नमुदेया स्वरामई

(बंगाली)
तोमार शोर मोडेर शोर
सृष्टि कोरूर कोई कोशूर

(असमिया)
सृष्टि हो कोई कोटा

(ओडिया)
तोमा मोरा स्वरेर मिलन
सृष्टि करे चालबोचातनो

(गुजराती)
माले सुर जो तारो मारो
बने आपनो सुर निरालो

(मराठी)
माझा तुम्चा जुल्ता तारा
मधुर सुरंचा बरसाती धारा

(हिंदी)
सुर की नदियां हर दिशा से बहते सागर में मिलें
बादलों का रूप ले कर बरसे हल्के हल्के
मिले सुर मेरा तुम्हारा
मिले सुर मेरा तुम्हारा, तो सुर बने हमारा
तो सुर बने हमारा

मेरे देश की धरती

यह गीत हिंदी फिल्म ‘उपकार’ का है, जो मातृभूमि को समर्पित है। इसमें धरती पर उगने वाले अनाज की तुलना कीमती रत्नों से की गई है, जिससे मातृभूमि की समृद्धि और गौरव का गुणगान होता है।

मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती मेरे देश
की धरती

मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती
मेरे देश की धरती

आ..आ..आ..आ..
हो..हो..हो..हो..

बैलों के गले में जब घुंघरू
जीवन का राग सुनते हैं
जीवन का राग सुनते हैं
घुम कोस दूर हो जाता है
खुशियों के कमल मुस्कुराते हैं
खुशियों के कमल मुस्कुराते हैं
हो हो…

सुन के राहत की आवाजें
सुन के राहत की आवाजें
यूं लगे कहीं शहनाई बजे
यूं लगे कहीं शहनाई बजे
आते ही मस्त बहारों के
दुल्हन की तरह हर खेत साजे
दुल्हन की तरह हर खेत साजे

मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती मेरे देश
की धरती

जब चलते हैं इस धरती पर हाल
ममता अंगड़ाइयां लेती है
ममता अंगड़ाइयां लेती है
क्यों ना पूजे इस माटी को
जो जीवन का सुख देती है
जो जीवन का सुख देती है
हो हो…
इस धरती पे जिसने जन्म लिया है
इस धरती पे जिसने जन्म लिया है
उसने ही पाया प्यार तेरा उसने ही पाया
प्यार तेरा
यहाँ अपना पराया कोई नहीं
है सब पे माँ उपकार तेरा
है सब पे माँ उपकार तेरा

मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती मेरे देश
की धरती

ये बाग हैं गौतम, नानक के
खिलते हैं अमन के फूल यहां
खिलते हैं अमन के फूल यहां
गांधी, सुभाष..
गांधी, सुभाष, टैगोर, तिलक
ऐसे हैं चमन के फूल यहां
ऐसे हैं चमन के फूल यहां

रंग हरा हरि सिंह नलवे से,
रंग लाल हैं लाल बहादुर से, रंग
बना बसंती भगत सिंह,
रंग अमन का वीर जवाहर से

मेरे देश की धरती…
मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती मेरे देश
की धरती

मेरे देश की धरती, सोना उगले, उगले हीरे मोती
मेरे देश की धरती

मेरे देश की धरती

 चक दे ​​इंडिया

यह गीत फिल्म ‘चक दे ​​इंडिया’ से है और विविध पृष्ठभूमियों के बीच एक देश के रूप में एकजुट होने की बात करता है।

कुछ करिए, कुछ करिए
नस नस मेरी खोले..
हाए कुछ करिए
[हाए कुछ करिए
हाए कुछ करिए]

कुछ करिए, कुछ करिए
बस बस बड़ा बो दे
अब कुछ करिए
[अब कुछ करिए
अब कुछ करिए]

हो.. कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये
हाय.. कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये..
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया

कूचों में, गलियों में, राशन
की फालियों में, बेलोन में, बीजों में, बीजों में, बीजों
में,
चूहों
के दानों में
, फिल्मों के गांवों में, सड़कों
के गद्दों में, बातों के
जोड़ों में,
हुमकारा आज भर ले,
दस बारह बार कर ले, रहना
ना यार पीछे
कितना भी कोई खींचे,
तस है ना, लेकिन है जी
जिद है तो, जिद है जी
घिसना यूं ही, घिसना यूं ही
घिसना यूं ही पत्थर यह… ऐ..

कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये
हाय.. कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये..
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया

चक दे.. चक दे.. चक दे.. चक दे..

लड़ती पतंगों में, भिड़ती उमंगों
में, खेलों के
मेलों में
, बलखाती रेलों में.. गन्ने के
मीठे में,
खद्दर में छतें में, ढूंढो तो
मिल जावें
, पक्का वो ईंटों में
गोबर है ऐसा आज बाहर..
और खुल के आग बिखरें
मन जाए ऐसी होली रग रग
में चल के बोली
तस है ना, मास है जी
जिद है तो जिद है जी
पिसना यूं ही, पिसना यूं ही
पिसना यूं ही बस करिए…

कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये
हाय.. कोई तो चल जिद फाड़िये
डूबे, तरहे या मरिये..
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया
चक दे.. हो चक दे ​​इंडिया

नन्हा मुन्ना राही हूँ

यह देशभक्ति गीत हिंदी फिल्म ‘सन ऑफ इंडिया’ से है। यह एक पुराना क्लासिक गीत है और यह दर्शाता है कि बच्चे किस प्रकार देश की प्रगति के पीछे प्रेरक शक्ति बन सकते हैं।

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद
जय हिंद, जय हिंद

नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं
बोलो मेरे संग, जय हिंद, जय हिंद,
जय हिंद जय हिंद, जय हिंद
रास्ते पे चलूंगा ना डर-डर के
चाहे मुझे जीना पड़े मर-मर के
मंजिल से पहले ना लूंगा कहीं दम
आगे हाय आगे बढ़ाऊंगा कदम
दहीं बेन दहीं बेन, थम!
नन्हा मुन्ना राही हूं…

धूप में पसीना बहाएगा जहाँ
हरे-भरे खेत लहराएंगे वहाँ
धरती पे पाके ना पाएंगे जनम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
दहीं बाएँ दहीं बाएँ, ठाम!
नन्हा मुन्ना राही हूं…

नया है ज़माना मेरी नया है डगर
देश को बनाऊंगा मशीनों का नगर
भारत किसी से रहेगा नहीं कम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
दहीं बाएँ दहीं बाएँ, थम!
नन्हा मुन्ना राही हूं…

बड़ा हो के देश का सहारा बनाऊंगा,
दुनिया की आंखों का तारा बनाऊंगा, ऊंचा
तिरंगा परचम,
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम, दहीं बाएं, दहीं
बाएं, थम!
नन्हा मुन्ना राही हूं…

शांति की नगरी है मेरा ये वतन
सबको सिखाऊंगा प्यार का चलना
दुनिया में गिराने न दूंगा कहीं बम
आगे ही आगे बढ़ाऊंगा कदम
दहीं बाएँ दहीं बाएँ, थम!
नन्हा मुन्ना राही हूं…

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
झंडा ऊंचा रहे हमारा

सदा शक्ति बरसाने वाला
प्रेम सुधा सरसाने वाला

वीरों को हर्षाने वाला
मातृभूमि का तन-मन सारा

झंडा ऊंचा रहे हमारा
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा

जन गण मन

जन गण मन अधिनायक जय हे
भारत भाग्य विधाता

पंजाब सिंध गुजरात मराठा
द्राविड़ उत्कल बंगा

विंध्य हिमाचल यमुना गंगा
उच्छल जलधि तरंगा

तव शुभ नामे जागे
तव शुभ आशीष मांगे

गाहे तव जय गाथा
जन गण मंगलदायक जय हे

भारत भाग्य विधाता
जय हे, जय हे, जय हे

जय जय जय जय हे

वन्दे मातरम्

वन्दे मातरम्!
सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्,
सस्य श्यामलाम् मातरम्।

शुभ्र ज्योत्स्ना पुलकित यामिनीम्,
फुल्ल कुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्,
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्,
सुखदाम् वरदाम् मातरम्।
वन्दे मातरम्!

मेरा मुल्क मेरा देश

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन।
इसकी मिट्टी में हैं पले-बढ़े हम,
इसकी खुशबू में बसे हैं हम।

मेरा मुल्क मेरा देश मेरा ये वतन,
शांति का उन्नति का प्यार का चमन।

दिल दिया है जान भी देंगे

दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए

सदा ही रहा है ये जज़्बा हमारा
सदा ही रहा है ये जज़्बा हमारा
तेरे प्यार में ऐ वतन जाँ फना करें हम
दिल दिया है जान भी देंगे, ऐ वतन तेरे लिए

ऐ मेरे वतन के लोगों

ऐ मेरे वतन के लोगो
तुमखूब लगा लो नारा
ये सुबह दिन हैं हम सबका
लहरों तिरंगा प्यारा

पट मत भूलो सीमा पर
वीरों ने प्राण गावै
कुछ याद उन्हें भी कर लो
कुछ याद उन्हें भी कर लो
जो लौट के घर ना आए
जो लौट के घर ना आए

ऐ मेरे वतन के लोगो
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुर्बानियाँ

ऐ मेरे वतन के लोगो
ज़रा आँख में भर लो पानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो क़ुर्बानियाँ

जब घायल हुआ हिमालय
ख़तरे में पड़ी आज़ादी
जब तक थी साँस लड़े वो
जब तक थी साँस लड़े वो
फिर अपनी लाश बिछड़ी

संगीन पे धर कर माथा
सो गए अमर बलिदानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी

जब देश में थी दिवाली
वो खेल रहे थे होली
जब हम बैठे थे घरों में
वो झेल रहे थे गोलियां

धन्य जवान वो अपने
थे धन्य वो उनकी जवानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी

कोई सिख, कोई जट्ट, मराठा
कोई सिख, कोई जट्ट, मराठा
कोई गोरखा कोई मद्रासी
कोई गोरखा कोई मद्रासी

सरहद पर मरने वाला
सरहद पर मरने वाला
हर वीर भारतवासी

जो खून गिरा पर्वत पर
वो खून था हिंदुस्तानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी

थी खून से लठ्ठ काया
फिर बंदूक उठा के
दास दास को एक ने मारा
फिर गिर गए होश गवाके

जब अंत समय आया तो
जब अंत समय आया तो
कह गए के अब मर जाते हैं
जब अंत समय आया तो
कह गए के अब मर जाते हैं

खुश रहना देश के प्यारों
खुश रहना देश के प्यारों
अब हम तो सफर करते हैं
अब हम तो सफर करते हैं

क्या लोग थे वो दीवाने
क्या लोग थे वो अभिमान
जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी

तुम भूल ना जाओ उनको
इस लिए कहीं ये कहानी
जो शहीद हुए हैं उनकी
ज़रा याद करो कुर्बानी

जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद की सेना
जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद

हम होंगे कामयाब

हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
ओ हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

हम चलेंगे साथ-साथ
हम चलेंगे साथ-साथ
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन
ओ हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

हम रहेंगे एक साथ
हम रहेंगे एक साथ
हम रहेंगे एक साथ एक दिन
ओ हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब
हम होंगे कामयाब एक दिन
ओ हो मन में है विश्वास
पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।

भारत हमको जान से प्यारा है

भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्ताँ हमारा है

सदियों से भारत भूमि दुनिया की शान है
भारत मान की रक्षा में जीवन कुर्बान है
भारत हमको जान से प्यारा है
सबसे न्यारा गुलिस्तां हमारा है

उजाड़े नहीं अपना चमन
टूटे नहीं अपना वतन
गुमराह न करदे कोई
बर्बाद न करदे कोई
मंदिर यहां, मस्जिद यहां
हिंदू यहां मुस्लिम यहां
मिलते रहे हम प्यार से
जागो…

हिंदुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है
हिंदुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

जन्मभूमि है हमारी शान से कहेंगे हम
सब तो भाई भाई प्यार से रहेंगे हम
हिंदुस्तानी नाम हमारा है
सबसे प्यारा देश हमारा है

असम से गुजरात तक
बंगाल से महाराष्ट्र तक
जाति कै – धुन एक है
भाषा कै – निश्चित एक है
कश्मीर से मद्रास तक
कह दो सभी हम एक हैं आवाज़
दो हम एक हैं

नन्हा-मुन्ना राही हूँ

नन्हा-मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ,
बोलो मेरे संग जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।

नन्हा-मुन्ना राही हूँ, देश का सिपाही हूँ,
बोलो मेरे संग जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद।

ये सभी गीत बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल करने में मदद करते हैं। इन्हें स्कूल के विभिन्न समारोहों, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और अन्य राष्ट्रीय पर्वों पर गाया जा सकता है।

ये गीत देशभक्ति की भावना को प्रकट करते हैं और स्कूल के आयोजनों में गाने के लिए बेहद उपयुक्त हैं। इनके माध्यम से बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना का विकास होता है।

सत्यमेव जयते

सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते
जयते, जयते, जयते, सत्यमेव जयते

नानृतं नास्ति धनम सत्यपंथाः
सत्ये परमाधाराः
सत्ये धर्मश्च व्रतः
सत्यपंथाः सत्यपंथाः

सत्यमेव जयते, सत्यमेव जयते
जयते, जयते, जयते, सत्यमेव जयते

माँ तुझे सलाम

माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

सुजलां सुफलां मलयजशीतलाम्
सस्य श्यामलाम् मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

शुभ्र ज्योत्स्ना पुलकित यामिनीम्
फुल्ल कुसुमित द्रुमदलशोभिनीम्
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणीम्
सुखदाम् वरदाम् मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्

दे दी हमें आज़ादी

दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

चर्खा चला के गान्धी ने कर दिया कमाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आज़ादी बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल

ये देश है वीर जवानों का

ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का
इस देश का यारों क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना
ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का

इस देश का यारों क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना
ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का

ये जो देस है तेरा

ये जो देश है तेरा, स्वदेश है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

ये जो देश है तेरा, स्वदेश है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

मिट्टी की है जो खुशबू, तू कैसे भुलाएगा
तू चाहे कहीं जाए, तू लौट के आएगा
नयी-नयी रहो में, दबी-दबी आहों में
खोये-खोये दिल से तेरे कोई ये कहेगा ये जो देश
है तेरा, स्वदेश है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

तुझसे जिंदगी है ये कह रही
सब तो पा लिया, अब क्या काम है
यूं तो सारे सुख हैं बरसे, पर दूर तू है अपने घर से
आ लौट चल तू अब दीवाने, जहां कोई तो तुझे अपना माने
आवाज दे तुझे बुलाने, वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेश है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

ये पल है वही, जिसमें हैं छुपी
पूरी इक सदी, सारी जिंदगी
तू ना पूछ रास्ते में कहे, आये हैं इस तरह दोराहे
तू ही तो है राह जो समझाये, तू ही तो है अब जो ये बताए
जाये तो किस दिशा में जाये, वही देस
ये जो देस है तेरा, स्वदेश है तेरा
तुझे है पुकारा
ये वो बंधन है जो कभी टूट नहीं सकता

सुनो गौर से दुनिया वालो

सुनो गौर से दुनिया वालो, बुरी नजर ना हम पे डालो
चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

सुनो गौर से दुनिया वालो, बुरी नजर ना हम पे डालो
चाहे जितना जोर लगा लो, सबसे आगे होंगे हिन्दुस्तानी

ये हैं भारत के रहने वाले, हर दिल से प्यारे हैं
हम हर मुश्किल में मुस्कुराने वाले, हिन्दुस्तानी प्यारे हैं

ये हैं भारत के रहने वाले, हर दिल से प्यारे हैं
हम हर मुश्किल में मुस्कुराने वाले, हिन्दुस्तानी प्यारे हैं

ये सभी गीत बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत करते हैं और किसी भी स्कूल के कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए बहुत उपयुक्त हैं। ये गीत न केवल सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीयता और एकता के मूल्यों से अवगत कराने का माध्यम भी हैं।

यहाँ कुछ और प्रसिद्ध देशभक्ति गीत दिए गए हैं जो स्कूल में गाने के लिए उपयुक्त हैं:

नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है

नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है
नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है

हमने सोचा है, देखा है, समझा है
हम मेहनत से अपना जहाँ बदल देंगे
अपना भारत नया बनायेंगे
दुनिया में फिर सबसे आगे आयेंगे

नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है
मुट्ठी में है तकदीर हमारी
हमने किस्मत को बस में किया है
नन्हे-मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है

इचक दाना बिचक दाना

इचक दाना बिचक दाना, दाने ऊपर दाना
इचक दाना बिचक दाना, दाने ऊपर दाना
छोटी छोटी चिरिया, छोटी छोटी चिरिया
दाने ऊपर दाना, दाने ऊपर दाना

ये मेरा इंडिया

ये मेरा इंडिया, I love my India
ये मेरा इंडिया, I love my India

सपनों का ये देश है अपने
दुनिया की शान है
फूलों के ये वादियाँ जैसे
जन्नत की है कहानियाँ

ये मेरा इंडिया, I love my India
ये मेरा इंडिया, I love my India

कर चले हम फिदा

कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

साँस थमती गई, नब्ज जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गए सर हमारे तो कुछ गम नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया

मरते-मरते रहा बाँकपन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

कर चले हम फिदा, जान-ओ-तन साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

आओ बच्चो तुम्हें दिखाएं

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

उत्तर में रखवाली करता पर्वतराज विराट है, दक्षिण
में चरणों को धोता सागर का सम्राट है
जमुना जी के तट को देखो गंगा का यह घाट है
बट-बट पर हट-हट में यह निराला ठिकाना है
देखो ये तस्वीर अपने गौरव की अभिमान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

ये है अपना राजपूताना नाज इसे तलवारो
पे इसने सारा जीवन काटा बरछे तीर कतरो पे
ये प्रताप का वतन पला है आजादी के नारो पे
कूद पड़े थे यहां हजारो पद्मिनीया अंगारो पे
बोल रहे हैं कान कान से कुर्बानी राजस्थान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

देखो मुल्क मराठो का यह यहाँ शिवाजी डोला था
मुगलों की ताकत को जिसने तलवारों पर तोला था
हर पत्थर पर आग लगी थी हर पत्थर एक शोला था
बोले हर हर महादेव की बच्चा-बच्चा बोला था यहाँ
शिवाजी ने राखी थी लाज हमारे शान की
इस मिट्टी से तिलक करो यह धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

जलियाँ वाला बाग़ ये देखो यहाँ चली थी गोलियाँ
ये मत पूछो किसाने खेले यहाँ खून की होलिया
एक तरफ बंदूके दन दन एक तरफ थे टोलिया
मारनेवाले बोल रहे थे इनकाबल की बोलियाँ
यहाँ लगा दी बहनों ने भी बजाई अपनी जान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

ये देखो बंगाल यहां का हर चप्पा हरियाली है यहां का
बच्चा-बच्चा अपने देश पे मारनेवाला है ढाला
है इसको बिजली ने भूचालो ने पाला है
मुट्ठी में तूफान बांधा है और प्राण में ज्वाला है
जन्मभूमि है यहीं हमारे वीर सुभाष महान की
इस मिट्टी से तिलक करो ये धरती है बलिदान की
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा
चाँद तारों को छूने की आशा
आसमाँ में उड़ने की आशा

दिल है छोटा सा, छोटी सी आशा
मस्ती भरे मन की, भोली सी आशा

मेरा रंग दे बसंती चोला

मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला
माय रंग दे बसंती चोला

मेरा रंग दे बसंती चोला
मेरा रंग दे बसंती चोला

ये सभी गीत बच्चों में देशप्रेम और राष्ट्रीय गर्व की भावना को जागृत करते हैं और किसी भी स्कूल के कार्यक्रम में प्रस्तुत करने के लिए बहुत उपयुक्त हैं। ये गीत न केवल सांस्कृतिक धरोहर हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भारतीयता और एकता के मूल्यों से अवगत कराने का माध्यम भी हैं।

प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | अनमोल कहानियां

जीवन के प्रेरणादायक सुविचार | life प्रेरणादायक सुविचार

प्रेरणादायक सर्वश्रेष्ठ सुविचार | जीवन की अनमोल कहानियाँ

प्रेरणादायक हिंदी कहानियां | हिंदी कहानियां प्रेरणादायक

प्रेरणादायक सुविचार in hindi | Positive सोच की ताक़त क्या है | अनमोल विचार

 

Leave a Comment

error: