किस तरह आप अपने रसोई (किचन) का रखरखाव करते हैं , यह रखरखाव भी वास्तु दशा को प्रभावित करता है। जानिए इस ब्लॉग में की यह प्रभाव किन 2 प्रमुख चीजों से हो सकता है
तवा और कढ़ाई इन दोनों का महत्व सिर्फ खाना बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि वास्तु नियमों के अनुसार यह धन कारक भी होता है यदि घर में सही विधि और नियमों के अनुसार रखा जाए तो बहुत ही शुभ फल देता है इसके में वास्तु नियमों की अवहेलना की जाए परेशानियों का कारण बन जाता है
यदि घर में पति या बच्चे नशे की लत के शिकार हैं तो इसका मतलब यह है कि घर में बर्तनों को रखने का तरीका सही नहीं है ग्रहों के बुरे प्रकोप के कारण ऐसा होता है रात में कभी भी तवा बेसिन ना रहने दे उसे धूल कर ही रखें रात में दबा और कढ़ाई कभी गंदा ना छोड़े| इसी के साथ मित्रों तवे पर सबसे पहले जो भी रोटी बनाई उसे गाया कुत्ते को दें यह नियम बना ले पहली रोटी जानवर के लिए ही होनी चाहिए इससे घर में विपदा नहीं आती साथ ही घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है घर में सुख समृद्धि का वास होता है
तवा और कढ़ाई को कभी उल्टा ना रखें उल्टा तवा रखने से घोर संकट और आर्थिक दिक्कत आती है साथ ही मित्रों गर्म तवे पर कभी भी पानी ना डालें क्योंकि इससे निकलने वाली आवाज आपके जीवन में मुश्किलों का कारण बन सकती है जहां तक हो सके पढ़ाई और तवे को कभी भी गैस पर यूं ही ना छोड़ें उपयोग करने के बाद उन्हें फौरन धोकर किनारे रखें