हिंदी कहानियां प्रेरणादायक – प्रेरणादायक हिंदी कहानियां, जो की न सिर्फ हमें नई दिशा दिखाती है। बल्कि अध्यात्म से भी जोड़ती है। बेशक अब जमाना बदल गया है। कहानियों को सुनने का तरीका बदल चुका है। पहले हम कहानियों अपनी नानी और दादी से सुना करते थे। पहले कहानियों किताबों के रास्ते अपना सफर तय करती थी। अब यही कहानियों इंटरनेट पर अपना जादू बिखेर रही है। इन कहानियों के जरिए आप न सिर्फ अपने बच्चों का मनोरंजन कर सकेंगे, बल्कि उनका मानसिक विकास भी होगा।
वहीं, जब हम सिर्फ प्रेरणादायक कहानी की बात करते हैं, तो ऐसे में केवल उन कहानियों को शामिल किया जाता है, जिनसे बच्चों को जीवन में अच्छे कर्म और व्यवहार की प्रेरणा मिले। इतना ही नहीं ये कहानियां बच्चों को बड़ों का आदर, मित्रों से अच्छा व्यवहार व लोगों के प्रति विनम्रता का पाठ भी पढ़ाएंगी।