विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का महत्व-Importance of discipline in student life
राधे राधे!🙏🙏
Importance of discipline in student life
महाराज जी! बच्चों की उन्नति के लिये क्या दिनचर्या होनी चाहिए?
विद्यार्थी जीवन में हमें अनुशासन पर बहुत ध्यान रखना चाहिए। आप लोगों को सूर्योदय के एक घंटा पहले उठना चाहिए। उठकर सबसे पहले पृथ्वी के चरण स्पर्श करें और फिर जिस आसन पर बैठे हैं, इस आसन पर 5 मिनट बैठकर पांच संतो के नाम लीजिए। जैसे श्री स्वामी हरिदास जी की जय, हरिवंश महाप्रभु की जय, हरी राम व्यास जी की जय, नागरी दास जी की जय, श्री ध्रुव दास जी की जय। पांच संतो के नाम याद कर लीजिए।
इसके बात सबसे पहले अपने माता-पिता को प्रणाम कीजिए। इसके बाद वज्रासन में बैठकर एक गिलास गुनगुना पानी पीजिए। यह आपको कब्ज नहीं होने देगा और आपके मस्तिष्क की गर्मी को ठंडा करेगा। अगर कब्ज में कोई परेशानी होती है तो एक छोटा चम्मच ईसबगोल की भूसी रात को सोने से पहले लेने से, यह आपकी आंतों को साफ करता है।

इसके बाद स्नान करें। अगर आपको व्यायाम आता है तो जरूर करें सीधा सरल उपाय है कि 20 बार बैठक और 10 बार लेटने वाली दंड। इतना प्राणायाम तुम्हारे लिए पर्याप्त है।
अब अपनी दिनचर्या की शुरुआत कीजिए जो पढ़ाई में कार्य दिया गया है वही आपके लिए भगवान की पूजा है और भजन है। अपने गुरु जी और टीचर के द्वारा दिए गए कार्य को सुबह व्यायाम के बाद जरूर दोहराव आप देखने की आपकी स्मृति बहुत प्रवीण हो जाएगी।
अब जो सबसे खास बात बतानी है वह यह है कि देखो अभी आप लोग छोटे-छोटे बच्चे हो। कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिनके दिमाग में गंदी बातें आ जाती है और वही गंदी बातें उनके आचरण मैं आ जाती है आप लोग इतना तो जानते ही होंगे की गंदी बातें किसे कहते हैं आप लोगों के पास अगर मोबाइल है तो कभी गंदी बातें मत देखना।
कोई भी बच्चा अगर गंदी बातें दिखाएं तो अपने टीचर या अपने माता-पिता से जाकर उसकी शिकायत करनी चाहिए। अभी आप नवीन जीवन धारण किए हुए हैं। आप भगवान की प्राप्ति, देश की भक्ति और बहुत अच्छे-अच्छे पदों पर जा सकते हैं।, अच्छे पवित्र आचरण और पवित्र संस्कार,ब्रह्मचर्य के लिए गंदे बच्चों का sang त्याग करना चाहिए। अगर कोई गंदी हरकत सिखाएं या गंदी बात सिखाएं तो उसको सुनकर छुपाना नहीं चाहिए, हमें तुरंत अपने माता-पिता को और अपने टीचर को बताना है और ऐसे बच्चों का sang हमें छोड़ देना है।

रात को सोने से पहले यह जरूर ध्यान रखें कि हमें भगवान का नाम लेना है। रात को सोते समय बस प्रार्थना करो कि हे प्रभु आज दिन भर जो भी गलती हुई हो, वह हम आपको समर्पित करते हैं। आप हमें समझाइए कि हमसे गलती कहां हुई। अगर पूरी दिनचर्या में ऐसा लग रहा है कि हमसे कोई गलती नहीं हुई, तो भगवान से कहिए कि सुबह से अभी तक यह पूरा समय आपको समर्पित।
आप देखने की इसका फल, एक तपस्वी की तपस्या जैसा मिलेगा। और सोते समय बस राधा वल्लभ श्री हरिवंश, राधाबल्लभ श्री हरिवंश हमें इधर-उधर ध्यान नहीं देना है और मोबाइल से दूर रहना है ना कोई गंदी बात मन में लानी है चुपचाप सो जाना है और फिर अगले दिन अपने दिनचर्या को पूरा करना है।
राधे राधे!🙏🙏
आध्यात्मिक ज्ञानवर्धक कहानियां | Spiritual Knowledge in Hindi
राधे राधे एक सच्ची कहानी। एक बार अवश्य पढ़े
हमारे शरीर और मानसिक आरोग्य का आधार हमारी जीवन शक्ति है। वह प्राण शक्ति भी कहलाती है।