माता के भजन हिन्दी में
ओ आये तेरे भवन, दे दे अपनी शरण
ओ आये तेरे भवन, दे दे अपनी शरण,
रहे तुझमें मगन, थाम कर ये चरण,
तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे ॥
उत्सव मनाये, नाचे गाए,
चलो मैया के दर जाएँ,
चारो दिशाए चार खम्बे बनी हैं,
मंडप में आसमान की चादर तनी है,
सूरज भी किरणों की माला ले आया,
कुदरत ने धरती का आँगन सजाया,
करके तेरे दर्शन, झूमे धरती गगन,
सन नन गाये पवन, सभी तुझमें मगन,
तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे ॥
फूलों ने रंगों से रंगोली सजाई,
सारी धरती ये महकायी,
चरणों में बहती है गंगा की धरा,
आरती का दीप लगे हर एक सितारा,
पुरवईया देखो चंवर कैसे डुलाये,
ऋतुएँ भी माता का झुला झुलायें,
ओ पा के भक्ति का धन, हुआ पावन ये मन,
करके तेरा सुमिरन, खुले अंतर नयन,
तन मन में भक्ति ज्योत तेरी, हे माता जलती रहे ॥

काल के पंजे से माता बचाओ, जय माँ अष्ट भवानी।।
हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,बिगड़े बना दे मेरे काम।ऐसा कठिन पल, ऐसी घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है।
तू ही दिखा अब रास्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है।
मेरा जीवन बना इक संग्राम।।
भुजती जोत जगाई।
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए।
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम।।
तू प्रसन्न हो जाए।
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये।।
माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने दरबार लगाया है।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का।
मस्त हवाओं का एक झोखा यह संदेशा लाया है।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो अपने पीछे वालों को।
जिस ने जितना दर्द सहा है, उतना चैन भी पाया है।चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
जय माता दी॥ जय माता दी॥
मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है।
प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी॥
वैष्णो रानी, जय माता दी॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी॥
माँ भोली भाली, जय माता दी॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी॥
झोली भर देती, जय माता दी॥
संकट हर लेती, जय माता दी॥
ओ जय माता दी, जय माता दी॥
बोलो सांचे दरबार की जयदुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँबोलो जय माता दी, जय हो
बोलो जय माता दी, जय हो
जो भी दर पे आए, जय हो
वो खाली न जाए, जय हो
सबके काम है करती, जय हो
सबके दुख ये हरती, जय होमैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय हो
मैया शेरोवाली, जय हो
भरदो झोली खाली, जय होदुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
मेरी माँ… शेरोवालियेपूरे करे अरमान जो सारे,
पूरे करे अरमान जो सारे,
देती है वरदान जो सारे
देती है वरदान जो सारे
दुर्गे ज्योतावालिये
देती है वरदान जो सारे
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँसारे जग को खेल खिलाये
सारे जग को खेल खिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गे…शेरोवालिये
बिछड़ो को जो खूब मिलाये
दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँदुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
दुर्गा है मेरी माँ, अम्बे है मेरी माँ
शेरोवालिये…ज्योतावालिये…
शेरोवालिये…
ओ मां शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
माँ मेरी माँ से मिला दे मुझे
ममता का मैं वास्ता दे तुझे
दर से न तेरे जायूँगा खाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
ऐसा जग में कब होता है
माँ चुप है बेटा रोता है
ऐसा जग में कब होता है
पत्थर के मंदिर में रहकर दिल
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
दिल भी क्या तेरा माँ हो गया पत्थर
तेरी दया को जग दूंगा रोकर
मैं तुझको रुला दूंगा
पिघलेगी कब तू पहाड़ोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवालीसब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
सब की माता तब तुझे
मानु मेरा दुःख पहचाने तोह जानू
जो न दिखाई माँ की सूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
उठा ले जायूँगा मैं तेरी मूरत
सब कुछ है धनवालों
का निर्धन के बस मात पिता
दौलत यह मेरी क्यों तूने छुपा ली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवालीअपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको कसम
न अपनों को दे यह सजा
अपने भक्तों की तुझको कसम
दिल के सच्चों की तुझको कसम
तेरे बच्चों की तुझको
कसम न अपनों को दे यह सजा
ओ माँ शेरोंवाली ओ माँ शक्तिशाली
त्रिशूल तेरा उठा लूंगा चरणो
पे सर को चढ़ा दूंगा
रंग देगी तुझको लहू की लाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवाली
माँ शेरोंवाली ओ माँ शेरोंवालीदुरी मिटा दे माँ से मिला दे
या मेरी माँ का रूप धार ले
रूप धार ले रूप धार ले
आध्यात्मिक ज्ञानवर्धक कहानियां
राधे राधे एक सच्ची कहानी। एक बार अवश्य पढ़े
हमारे शरीर और मानसिक आरोग्य का आधार हमारी जीवन शक्ति है। वह प्राण शक्ति भी कहलाती है।