राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए-इन भजनों को गाते समय राधा-कृष्ण की लीलाओं और उनके प्रेम की अनुभूति होती है। इन भजनों को गाकर मन को शांति और भक्ति की प्राप्ति होती है।
राधे रानी हमारी रखवार, फिकिर हमें काहे की लिरिक्स हिंदी में (Radhe Rani Humari Rakhwar Lyrics In Hindi)
सदा ब्रज में रहेंगे ‘राधे-राधे’ कहेंगे। राधा-कृष्ण के भजन लिखे हुए
श्री कृष्ण कन्हैया को हृदय में बसा लेना लिरिक्स हिंदी में(Shri Krishna Kanhiyaa ko Hridyaa Mei Basa Lena Lyrics In Hindi)
तेरी अखियां है जादू भरी लिरिक्स हिंदी में(Teri Ankhiyaa hai Jadu Bhari Lyrics In Hindi)
कान्हा तेरी मुरली बजे बजे लिरिक्स हिंदी में (Kanha Teri Murli Baje baje Lyrics In hindi)
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स हिंदी में (Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics in Hindi)
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे नैन तिरछे,
दुसरा काजल लगा |
तिसरा नजरें मिलाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे होँठ पतले,
दुसरा लाली लगी |
तिसरा तेरा मुस्कुरना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे हाथ कोमल,
दुसरा मेहंदी लगी |
तिसरा बंसी बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे पाव नाजुक,
दुसरा पायल बंधी |
तिसरा घुँघरू बजाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे भोग छप्पन,
दुसरा माखन धरा |
तिसरा खीचडी का खाना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
एक तो तेरे साथ राधा,
दुसरा रुक्मणी खड़ी |
तिसरा मीरा का आना,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
सांवली सूरत पे मोहन,
दिल दीवाना हो गया |
दिल दीवाना हो गया मेरा,
दिल दीवाना हो गया ||
राधे राधे बोल मना लिरिक्स हिंदी में (Radhe Radhe Bol Mana Lyrics in Hindi)
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
मन तो है चंचल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वास,
मन तो है चञ्चल,
तन तो है पिंजरा,
पिंजरे में है तेरा वाश,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधा है गर मिश्री,
तो मिठास है बिहारी,
राधा है गर मोहिनी,
तो मोहन है बिहारी,
राधा है गर गंगा,
तो धार है बिहारी,
राधा है गर भोली,
तो चंचल है बिहारी,
इक दूजे के रंग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
इक दूजे के रँग में रहे हैं,
एक है चंदा एक चकोरी,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
बरसाने की लाड़ली राधा,
हर लेती है सब दुःख बाधा,
राधा के संग झूमें कान्हाँ,
कान्हाँ के संग झूमीं सखियाँ,
ये अंबर बोले राधा,
बृज मंडल बोले राधा,
कान्हाँ की मुरली बोले राधा,
राधा राधा बस राधा,
इश्क तृष्णा, ओ मेरे कृष्णा,
मीरा रोये दिन रात,
विष क्या होता, शम्भू से पूछो,
मीरा से पूछो ना ये बात,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
गोपाल गोविन्द बोल मना,
हरी हरी बोल मना,
कृष्णा, राधे कृष्णा बोल मना,
राधे श्याम बोल मना,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
राधे, राधे राधे बोल मना,
तन का क्या पता,
श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स हिंदी में (Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics In Hindi)
हो हो… ओ ओ
हो हो… ओ ओ
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी
(झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी)
झोली कंधे धरी
उस में चूड़ी भरी
गलिओं में शोर मचाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
हो हो… ओ ओ
हो हो… ओ ओ
राधा ने सुनी, ललिता से कही
(राधा ने सुनी, ललिता से कही)
राधा ने सुनी, ललिता से कही
मोहन को तुरत बुलाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू
(चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू )
हाँ चूड़ी लाल नहीं पहनू
चूड़ी हरी नहीं पहनू
मुझे श्याम रंग है भाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
हो हो… ओ ओ
हो हो… ओ ओ
राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
(राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे)
राधा पहनन लगी
श्याम पहनाने लगे
राधा ने हाथ बढाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
राध कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
(राध कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े)
राध कहने लगी
तुम हो छलिया बड़े
धीरे से हाथ दबाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
(छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
मनिहारी का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया
छलिया का भेस बनाया
श्याम चूड़ी बेचने आया)
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स हिंदी में (Haara Hu Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics in Hindi)
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,
मिलता ना किनारा है,
ना कोई और सहारा है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
तुमसे ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
कैसे चलेगा समझ ना आता,
तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है,
मुझे समझ ना आता है, मेरी क्या ग़लती है,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उन्हें तुझपे भरोसा है, तूने पला पोसा है ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,
मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,
हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।
श्याम कहाँ से आये लिरिक्स हिंदी में (Shyam Kaha Se Aye Lryics In Hindi)
कहा से आये श्याम कहा से आये शंकर
कहा से आये रे माता अनजानी के लाला
मथुरा से आये श्याम काशी से आये शंकर
मेहंदीपुर से आये माता अंजनी के लाला
काहे पे चड़े श्याम काहे पे चड़े शंकर
काहे पे चड़े आये माता अंजनी के लाला
गईआ संग आये श्याम नंदी पे आये शंकर
हवा में उड़ के आये माता अंजनी के लाला
क्या खाये श्याम और क्या खाए शंकर
हे क्या खाए माता अंजनी के लाला
माखन खाए श्याम और भांग पीये शंकर
और लड्डू खाए रे माता अंजनी के लाला
ओ तेरे द्वारे का नोकर बना ले
क्या करते है श्याम और क्या करते है शंकर
और क्या करते है ये माता अंजनी के लाला
कष्ट मिटाए श्याम और पीड़ा मिटाए शंकर
संकट को दूर भगाए माता अंजनी के लाला
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी हिंदी में (Vrindhavan Ki Kunj Gali Me Main Radhe Radhe Gaungi In Hindi)
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
मैं तो श्यामा श्यामा गाउंगी,
पहले मैं बरसाने जाऊ,श्याम श्यामा के दर्शन पाउ,
फिर वृन्दावन जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
राधा वळवाव बांके बिहारी जिनकी जाएगी मन में सवारी,
फिर निधिवन में जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
निधिवन जी की महिमा न्यारी,श्री हरिदास यु के बांके बिहारी,
मैं तो रज रज दर्शन पाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
निर्धन दास है दास तुम्हारा अमित नटखट सुर में गा रहा,
मैं तो छम छम नाचती जाउंगी राधे राधे गाउंगी,
वृन्दावन की कुञ्ज गली में मैं राधे राधे गाउंगी,
ये चमक ये दमक लिरिक्स हिंदी में (Ye Chamak Ye Damak Lyrics In Hindi)
ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥
मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरे सुख दुःख की रखते हो खबर,
मेरे सर पर साया तुम्हारा है
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरी नैया के खेवनहार तुम्ही,
मेरा बेड़ा पार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
मैं तो भूल गयी कुछ भी कहना,
तोरी प्रीत में रोवत है नैना,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
रग रग में बसी है प्रीत तोरी,
अखियन में खुमार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥
मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरा दिल ले लो मेरी जान ले लो,
मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे,
जीवन श्रृंगार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मैं तो भूल गयी सब सुख चैना,
मोरे जबसे लडे तुम संग नैना,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मोरी नस नस में है प्रीत तोरी,
मेरा सब आधार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मेरा कोई नहीं है दुनिया में,
मेरा तौल करार तुम्हई से है,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मैं कहाँ जाकर सौदा बेचूं,
मेरा सब व्यापार तुम्हई से है,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है ॥
ये चमक ये दमक,
फूलवन मा महक,
सब कुछ सरकार तुम्हई से है,
इठला के पवन,
चूमे सैया के चरण,
बगियन मा बहार तुम्हई से है ॥
करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार हिंदी में (Kardo Kardo Beda Par Radhe Albeli Sarkar in Hindi)
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
बार बार श्री राधे हमको,
वृन्दावन में बुलाना । ………….2
आप भी दर्शन देना,
बिहारी जी से भी मिलवाना ।
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
तेरी कृपा बिना श्री राधे,
कोई ना ब्रिज में आये । ………….2
तेरी कृपा जो हो जाए,
तो भवसागर तर जाए।
तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
तेरी कृपा से राधा रानी,
बनते हैं सब काम । ………….2
छोड़ के सारी दुनियादारी,
आगए तेरे धाम ।
सुन लो मेरी करुण पुकार,
राधे अलबेली सरकार॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
वृन्दावन की गली गली में,
धूम मची हैं भारी । ………….2
श्री राधे राधे बोल बोल के,
झूम रहे नर नारी ।
तेरी होवे जय जयकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले (Jab Se Liya Sahara Tera O Murliwale In Hindi)
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले,
दिल ना लगे हमारा,तबसे ओ मुरलीवाले II
दाता दयालु तुमसा मिलता है अब कहाँ पे,
खुशियों से भरता झोली बिन मांगे ही यहाँ पे,
करता है तू करिश्मा दुनिया से भी निराले,
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले II
लागी लगन है ऐसी, हर पल जो तड़पाये,
दीदार बिन हमारे दिल को ना चैन आये,
ये रोग है पुराना इस से हमें बचाले,
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले II
हर चीज़ में मुझे दी बड़ी बरकतें ओ कान्हा,
दे दी जमाने भर की खुशियां मुझे ओ कान्हा,
तेरे प्यार का हूँ भूखा सुनले ओ मुरलीवाले,
जब से लिया सहारा तेरा ओ मुरलीवाले II
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे (Sanware Bin Tumhare Ye Ji Na Lage In Hindi)
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
भजन सुनाने तुझको रिझाने आया सँवारे,
तू न सुनो तो किसको सुनौ बोलो सँवारे,
फीके साज है सारे ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
भगतो ने मिल कर दर को सजाया पराये सँवारे,
चाँदनी कसिए बिन चाँद के बोलो सँवारे,
फीके चाँद सितारे ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
कुछ नहीं चहु तुझसे ओ बाबा बस आइये,
सामने मेरे बैठ के बाबा मुस्कुराइए,
नंदू प्रेम पुकारे ये जी न लगे,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
ओ यशोमती मैया तेरा ये कन्हैया हिंदी में (oo yashomati maiya tera ye Kanhaiya In Hindi)
ओ यशोमती मैया तेरा ये कन्हैया
मेरी फोड़ गया गागरिया,
बात ना माने, किशन कन्हैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……
दही माखन की लेके मटुकिया,
मथुरा को हम निकले जो सखियां,
जोरा जबरी करे श्याम नित,
लूट ले माखन दहिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……
ग्वाल बाल की फौज ले आये,
हमको डराए और धौंस दिखाए,
छीन झपट दे मटकी पटक,
और नाचे ताता थैया,
मेरी फोड़ गया गागरिया……
समझ ना भोला इसको ओ मैया,
पनघट पे भी मेरी पकड़े है बैयां,
जमुना किनारे छुप छुप करके,
मारे है कंकरिया,
मेरी फोड़ गया गागरिया…..
ले लो शरण कन्हैया हिंदी में (Le Lo Sharan Kanhaiya in Hindi)
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे,
नहीं ठोर ना ठिकाना,
फिरते हैं मारे मारे,
ले लों शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।।
गुजरी है जिंदगानी,
अश्कों को पीते-पीते,
बीती जो मुझ पर बाबा,
किसी और पर न बीते,
छोटी सी जिंदगी है,
और गम है ढेर सारे,
ले लों शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।।
अब तक निभाई मैंने,
जिनसे भी रिश्तेदारी,
निकले वही कन्हैया,
सुख चैन के शिकारी
किस पर करें भरोसा,
देते हैं सब दगा रे,
ले लों शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।।
माधव सुनाई कर दो,
मुझे आस एक तुम ही से,
वाकिफ हो तुम कन्हैया,
जीवन की हर कमी से,
देते हैं जख्म सारे,
मिलती नहीं दवा रे,
ले लों शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।।
ले लो शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे,
नहीं ठोर ना ठिकाना,
फिरते हैं मारे मारे,
ले लों शरण कन्हैया,
दुनिया से हम हैं हारे।।
राधे रानी हमें भी बता दे जरा हिंदी में (Radha Rani Hame Bhi Bata De Jara in Hindi)
राधे रानी हमें भी बता दे जरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घडी बावरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
तुम ना आये तो जमुना पे आता नहीं
तुम ना आये तो बंसी बजता नहीं
तेरी पानी की लस्सी ओ हस हस पिये
हम खिलाये तो माखन वो खाता नही
जादू टोना बता कौन सा है किया
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घडी बावरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
तेरी गलियों के चक्कर लगाने लगा
रोज बरसाने में वो आने लगा
चूड़ी वाला कभी मेहंदी वाला कभी
रूप निशदिन बनाने लगा
दे जवाब आज तू सोलह आने खरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घडी बावरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे रानी हमें भी बता दे जरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
राधे राधे रटे हर घडी बावरा
तेरा दीवाना कैसे हुआ साँवरा
नैनो में चले आओ हिंदी में (Nainao Me Chale Aao in Hindi)
नैनो में चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को,
मेरे दिल में समा जाओ,
मेरे दिल में समा जाओ,
लौट के फिर ना जाने को,
नैनो में चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को।।
देखा है निगाहों ने,
जन्मों से तेरा रस्ता,
तेरे मिलने की चाहत में,
कभी रोता कभी हँसता,
मालिक दिल नहीं माना,
आजा तू ही मनाने को,
नैनो मे चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को।।
मिल जाते अगर मोहन,
मेरी इस जिंदगानी में,
मेरा जीवन सफल होता,
तेरी इस मेहरबानी में,
तेरे चरणों में रहना है,
छोड़कर इस ज़माने को,
नैनो मे चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को।।
विनती है यही मेरी,
दिनों पे दया करना,
भगवान मेरे बनके,
ह्रदय में रहा करना,
मन मंदिर बना तेरा,
आजा उसमे बसाने को,
नैनो मे चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को।।
नैनो में चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को,
मेरे दिल में समा जाओ,
मेरे दिल में समा जाओ,
लौट के फिर ना जाने को,
नैनो में चले आओ,
श्याम दर्शन दिखाने को।।
मुरली जो ली तूने हाथों में हिंदी में (Murli Jo Li Tune Hatho Me In Hindi)
मुरली जो ली तूने हाथों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में,
झूम रहा है वृन्दावन,
झूम रहा सारा मधुबन,
झूम रही धरती सारी,
झूम रहा है सारा गगन,
नाचे है मोर बरसातों में,
नाचे है मोर बरसातों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में,
मुरली मधुर मधुर बाजे,
सुन सुनकर राधा नाचे,
रास रचा ब्रज में भारी,
नाच रहे है गिरधारी,
बोले कोयलिया जो बागो में,
बोले कोयलिया जो बागो में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में,
मुरली तेरी ऐ मोहन,
क्या क्या खेल रचाती है,
‘श्याम’ कहे जो सुन लेता,
उसको दीवाना बनाती है,
जादू है तेरी मीठी बातों में,
जादू है तेरी मीठी बातों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में,
मुरली जो ली तूने हाथों में,
सारी सखियाँ नाचने लगी,
कन्हैया तेरे साथ में,
मुरली जो ली तूने हाथ में,
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे हिंदी में (Mera koi na sahara bin tere In Hindi)
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
तुम दीनबन्धु हितकारी
आए हम शरण तिहारी
काटो जनम मरण के फेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….
विषयों के जाल में फस कर
मोह ममता के पाश में कसकर
दुख पाए मैं नाथ घनेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….
हम दीन हीन संसारी
आशा एक नाथ तिहारी
तेरे चरण कमल के चेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….
तूने लाखों पापी तारे
नही कोई गुण दोष विचारे
खड़ा भिक्षु द्वार पे तेरे
घनश्याम साँवरिया मेरे
मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे….
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीठी बातें, जग में बदनाम।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम॥
राधा के प्रेम में श्याम, राधा के प्रेम में श्याम,
भूल गए सब काम, भूल गए सब काम।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम॥
बंसी की धुन पर नाचे गोकुल सारी,
राधा के मन में बस गए गिरधारी।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम,
लोग करें मीठी बातें, जग में बदनाम।
श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम॥
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
थोड़ी सी कर लो भक्ति पूरी करेंगें सारी।
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी॥
बिन राधा के श्याम अधूरे, बिन श्याम के राधा,
दोनों मिल के करते पूरी, प्रेम की ये साधा।
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
थोड़ी सी कर लो भक्ति पूरी करेंगें सारी।
राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी॥
मेरे घर आएंगे श्याम सांवरे
मेरे घर आएंगे श्याम सांवरे,
प्यारे प्यारे लड्डू मैं खिलाऊँगी प्यारे।
मेरे घर आएंगे श्याम सांवरे॥
राधा के श्याम सांवरे, राधा के श्याम सांवरे,
मुरली की धुन सुनाऊंगी प्यारे प्यारे।
मेरे घर आएंगे श्याम सांवरे,
प्यारे प्यारे लड्डू मैं खिलाऊँगी प्यारे।
मेरे घर आएंगे श्याम सांवरे॥
राधा रमण हारे, गोविंद हारे
राधा रमण हारे, गोविंद हारे,
भज मन राधा रमण हारे।
राधा रमण हारे, गोविंद हारे॥
राधा के मनमोहन, राधा के मनमोहन,
बंसी की धुन प्यारी, भज मन राधा रमण हारे।
राधा रमण हारे, गोविंद हारे,
भज मन राधा रमण हारे।
राधा रमण हारे, गोविंद हारे॥
जय राधा माधव, जय कुंज बिहारी
जय राधा माधव, जय कुंज बिहारी,
जय गोपी जन वल्लभा, जय गोवर्धन धारी।
जय राधा माधव, जय कुंज बिहारी॥
मुरली मनोहर, मुरली मनोहर,
ब्रज जन रंजन, जय गोपी जन वल्लभा,
जय गोवर्धन धारी।
जय राधा माधव, जय कुंज बिहारी॥
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले,
गोविन्द नाम लेकर, फिर प्राण तन से निकले,
श्रीगंगा जी का तट हो,
यमुना का वंशीवट हो,
मेरा सांवरा निकट हो,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
पीताम्बरी कसी हो,
छवि मन में यह बसी हो,
होठों पे कुछ हसी हो,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
श्रीवृन्दावन का स्थल हो,
मेरे मुख में तुलसी दल हो,
विष्णु चरण का जल हो,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
जब कंठ प्राण आवे,
कोई रोग ना सतावे,
यम दर्शना दिखावे,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
उस वक़्त जल्दी आना,
नहीं श्याम भूल जाना,
राधा को साथ लाना,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
सुधि होवे नाही तन की,
तैयारी हो गमन की,
लकड़ी हो ब्रज के वन की,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
एक भक्त की है अर्जी,
खुदगर्ज की है गरजी,
आगे तुम्हारी मर्जी,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
ये नेक सी अरज है,
मानो तो क्या हरज है,
कुछ आप का फरज है,
जब प्राण तन से निकले,
इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले।।
इन भजनों को गाते समय राधा-कृष्ण की लीलाओं और उनके प्रेम की अनुभूति होती है। इन भजनों को गाकर मन को शांति और भक्ति की प्राप्ति होती है।
जय श्री कृष्णा जाने दान का सही अर्थ। कृष्णा और अर्जुन की बहुत ही सुन्दर कहानी। एक बार अवश्य पढ़े।