कलयुग में पुण्य क्या है | What is virtue in Kalyug in hindi | प्रेरणादायक कहानी | Inspired story in hindi

कलयुग में पुण्य का महत्व और भी बढ़ जाता है क्योंकि यह समय अंधकार और अविश्वास का काल माना जाता है। व्यक्ति को पुण्य का अर्थ यह भी समझना चाहिए कि उनके कर्मों से संबंधित होता है, और इससे उनके भविष्य का निर्माण होता है। इस युग में पुण्य का अर्थ न केवल धार्मिक कर्मकांडों से होता है बल्कि मानवता, दया, और सेवा के कार्यों से भी होता है। जब हम अपने स्वार्थ को त्याग कर दूसरों की मदद करते हैं, उनके दुखों को बांटते हैं और उन्हें खुशी प्रदान करते हैं, तो यह असली पुण्य का कार्य होता है।

कहानी:कलयुग में पुण्य क्या है

एक औरत बहुत महँगे कपड़े में अपने मनोचिकित्सक के पास गई और बोली:

“डॉ साहब! मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन बेकार है… उसका कोई अर्थ नहीं है। क्या आप मेरी खुशियाँ ढूँढने में मदद करेंगे?”

मनोचिकित्सक ने एक बूढ़ी औरत को बुलाया जो वहाँ साफ़-सफाई का काम करती थी और उस अमीर औरत से बोला:

“मैं इस बूढ़ी औरत से तुम्हें यह बताने के लिए कहूँगा कि कैसे उसने अपने जीवन में खुशियाँ ढूँढी। मैं चाहता हूँ कि आप उसे ध्यान से सुनें।”

इसे भी जरूर पढ़े- भक्त भगवान की प्रेरणादायक कहानी | सच्चा भक्त

कलयुग में पुण्य क्या है
कलयुग में पुण्य क्या है

 

तब उस बूढ़ी औरत ने अपना झाड़ू नीचे रखा, कुर्सी पर बैठ गई और बताने लगी:

“मेरे पति की मलेरिया से मृत्यु हो गई और उसके 3 महीने बाद ही मेरे बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। मेरे पास कोई नहीं था। मेरे जीवन में कुछ नहीं बचा था। मैं सो नहीं पाती थी, खा नहीं पाती थी, मैंने मुस्कुराना बंद कर दिया था। मैं स्वयं के जीवन को समाप्त करने की तरकीबें सोचने लगी थी। तब एक दिन, एक छोटा बिल्ली का बच्चा मेरे पीछे लग गया

जब मैं काम से घर आ रही थी। बाहर बहुत ठंड थी इसलिए मैंने उस बच्चे को अंदर आने दिया। उस बिल्ली के बच्चे के लिए थोड़े से दूध का इंतजाम किया और वह सारी प्लेट सफाचट कर गया। फिर वह मेरे पैरों से लिपट गया और चाटने लगा।”

“उस दिन बहुत महीनों बाद मैं मुस्कुराई। तब मैंने सोचा यदि इस बिल्ली के बच्चे की सहायता करने से मुझे ख़ुशी मिल सकती है, तो हो सकता है कि दूसरों के लिए कुछ करके मुझे और भी ख़ुशी मिले। इसलिए अगले दिन मैं अपने पड़ोसी, जो कि बीमार था, के लिए कुछ बिस्किट्स बना कर ले गई। हर दिन मैं कुछ नया और कुछ ऐसा करती थी जिससे दूसरों को ख़ुशी मिले और उन्हें खुश देख कर मुझे ख़ुशी मिलती थी। आज, मैंने खुशियाँ ढूँढी हैं, दूसरों को ख़ुशी देकर।”

इसे भी जरूर पढ़े- सत्संग में नींद क्यो आ जाती है

कलयुग में पुण्य क्या है
कलयुग में पुण्य क्या है

 

यह सुन कर वह अमीर औरत रोने लगी। उसके पास वह सब था जो वह पैसे से खरीद सकती थी। लेकिन उसने वह चीज खो दी थी जो पैसे से नहीं खरीदी जा सकती।

मित्रों!
हमारा जीवन इस बात पर निर्भर नहीं करता कि हम कितने खुश हैं, अपितु इस बात पर निर्भर करता है कि हमारी वजह से कितने लोग खुश हैं। तो आईये आज शुभारम्भ करें इस संकल्प के साथ कि आज हम भी किसी न किसी की खुशी का कारण बनें।

मुस्कुराइए!

अगर आप एक अध्यापक हैं और जब आप मुस्कुराते हुए कक्षा में प्रवेश करेंगे तो देखिये सारे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा जाएगी।

मुस्कुराइए!

कहानी:सबसे बड़ा पुण्य क्या है

किसी आश्रम में एक साधु रहता था। काफी सालों से वह इसी आश्रम में रह रहा था। अब वह  काफी वृद्ध हो चला  था और  मृत्यु को वह  निकट महसूस कर रहा था , लेकिन संतुष्ट था कि 30 साल से उसने  प्रभु का सिमरन किया है, उसके खाते में ढेर सारा पुण्य जमा है इसलिए उसे मोक्ष मिलना तो तय ही है।

एक दिन उसके ख्याल  में एक स्त्री आयी। स्त्री ने साधु से कहा –

“अपने एक दिन के पुण्य मुझे दे दो और मेरे एक दिन के पाप तुम वरण कर लो।”

इतना कह कर स्त्री लोप  हो गयी।

साधु बहुत बेचैन हुआ कि इतने बरस तो स्त्री ख्याल में ना आयी, अब जब अंत नजदीक है तो स्त्री ख्याल में आने लगी। 

इसे भी जरूर पढ़े- गुरु शिष्य के प्रेरणादायक प्रसंग | Inspirational stories of Guru Shishya

 

फिर उसने ख्याल झटक दिया और प्रभु सुमिरन में बैठ गया।

स्त्री फिर से ख्याल में आयी। फिर से उसने कहा कि

“एक दिन का पुण्य मुझे  दे दो और मेरा एक दिन का पाप तुम वरण कर लो।”

इसे भी जरूर पढ़े- जाने क्यों करते हैं चरण स्पर्श | प्रेरणादायक सत्य वचन

इस बार साधु ने स्त्री को पहचानने की कोशिश की लेकिन स्त्री का चेहरा बहुत धुंधला था, साधु से पहचाना नहीं गया! साधु अब चिंतित हो उठा कि एक दिन का पुण्य लेकर यह स्त्री क्या करेगी! हो ना हो ये स्त्री कष्ट में है! लेकिन गुरु जी ने कहा हुआ है कि आपके पुण्य ही आपकी असल पूंजी  है, यह किसी को कभी मत दे बैठना।  और इतनी मुश्किल से पुण्यो की कमाई होती है, यह भी दे बैठे तो मोक्ष तो गया। हो ना हो ये मुझे मोक्ष से हटाने की कोई साजिश है।

साधू ने अपने गुरु के आगे अपनी चिंता जाहिर की।

गुरु ने साधु को डांटा।

‘मेरी शिक्षा का कोई असर नहीं तुझ पर? पुण्य किसी को नहीं देने होते। यही आपकी असली कमाई है।”

साधु ने गुरु जी को सत्य वचन कहा और फिर से प्रभु सुमिरन में बैठ गया।

स्त्री फिर ख्याल  में आ गयी।

बोली –  तुम्हारा गुरु अपूर्ण है, इसे ज्ञान ही नहीं है, तुम तो आसक्ति छोड़ने का दम भरते हो, बीवी-बच्चे, दीन-दुनिया छोड़ कर तुम इस अभिमान में हो कि तुमने आसक्ति छोड़ दी  है। तुमने और तुम्हारे गुरु ने तो आसक्ति को और जोर से पकड़ लिया है। किसी जरूरतमंद  की मदद तक का चरित्र नहीं रहा तुम्हारा तो।”

इसे भी जरूर पढ़े- मनुष्य को अहंकार क्यों नहीं करना चाहिए

साधु बहुत परेशान हो गया! वह फिर से गुरु के पास गया। स्त्री की बात बताई। गुरु ने फिर साधु को डांटा, “गुरु पर संदेह करवा कर वह तुम्हे पाप में धकेल रही है। जरूर कोई बुरी आत्मा तुम्हारे पीछे पड़ गयी है।”

साधु अब कहाँ जाए! वह वापिस लौट आया और फिर से प्रभु सुमिरन में बैठ गया। स्त्री फिर ख्याल में आयी। उसने फिर कहा-   “इतने साल तक अध्यात्म में रहकर तुम गुलाम भी बन गए हो। गुरु से आगे जाते। इतने साल के अध्ययन में तुम्हारा स्वतंत्र मत तक नहीं बन पाया। गुरु के सीमित ज्ञान में उलझ कर रह गए हो। मैं अब फिर कह रही हूँ, मुझे एक दिन का पुण्य दे दो और मेरा एक दिन का पाप वरण कर लो। मुझे किसी को मोक्ष दिलवाना है। यही प्रभु इच्छा है।”

साधु को अपनी अल्पज्ञता पर बहुत ग्लानि हुई। संत मत कहता है कि पुण्य किसी को मत दो और धर्म कहता है जरूरतमंद की मदद करो। यहां तो फंस गया। गुरु भी राह नही दे रहा कोई, लेकिन स्त्री मोक्ष किसको दिलवाना चाहती है।

साधु को एक युक्ति सूझी। जब कोई राह ना दिखे तो प्रभु से तार जोड़ो। प्रभु से राह जानो। प्रभु से ही पूछ लो कि उसकी रजा क्या है

उसने प्रभु से उपाय पूछा। आकाशवाणी हुई।

वाणी ने पूछा-, “पहले तो तुम ही बताओ कि तुम  कौन से पुण्य पर इतरा रहे हो?”

साधु बोला,-“मैंने तीस साल प्रभू सुमिरन किया है। तीस साल मैं भिक्षा पर रहा हूँ। कुछ संचय नही किया। त्याग को ही जीवन माना है। पत्नी बच्चे तक सब  त्याग दिया।”

वाणी ने कहा- “तुमने तीस बरस कोई उपयोगी काम नही किया। कोई रचनात्मक काम नही किया। दूसरों का कमाया और बनाया हुआ खाया। राम-राम, अल्लाह-अल्लाह, गॉड-गॉड जपने से पुण्य कैसे इकठा होते है मुझे तो नही पता। तुम डॉलर-डॉलर, रुपिया-रुपिया जपते रहो तो क्या तुम्हारा बैंक खाता भर जायेगा? तुम्हारे खाते में शून्य पुण्य है।”

साधु बहुत हैरान हुआ। बहुत सदमे में आ गया।लेकिन हिम्मत करके उसने प्रभु से पूछा कि “फिर वह स्त्री पुण्य क्यो मांग रही है।”

प्रभु ने कहा- “क्या तुम जानते हो वह स्त्री  कौन है?”

साधु ने कहा,  “नही जानता लेकिन जानना चाहता हूं।”

प्रभु ने कहा- “वह तुम्हारी पत्नी है। तुम जिसे पाप का संसार कह छोड़ आये थे। कुछ पता है वह क्या करती है?”

साधु की आंखे फटने लगी। उसने कहा, “नही प्रभु। उसके बारे में मैं कुछ नहीं जानता!”

 प्रभु ने कहा, “तो  सुनो, जब तुम घर से चुपचाप निकल आये थे तब वह कई दिन तुम्हारे इन्तजार  में रोई। फिर एक दिन संचय खत्म हो गया और बच्चों की भूख ने उसे तुम्हारे गम पोंछ  डालने के लिए विवश कर दिया। उसने आंसू पोंछ दिए और नौकरी के लिए जगह-जगह घूमती भटकती रही। वह इतनी पढ़ी लिखी नही थी। तुम बहुत बीच राह उसे छोड़ गए थे ।

उसे काम मिल नही रहा था इसलिए उसने एक कुष्ठ आश्रम में नौकरी कर ली। वह हर रोज खुद को बीमारी से बचाती उन लोगो की सेवा करती रही  जिन्हे लोग वहां  त्याग जाते हैँ। वह खुद को आज भी पापिन कहती है कि इसीलिए उसका मर्द उसे छोड़ कर चला गया!”

प्रभु ने आगे कहा- “अब वह बेचैन है  तुम्हे लेकर। उसे बहुत दिनों से आभास होंने लगा है कि उसका पति मरने वाला है। वह यही चाहती है कि उसके पति को मोक्ष मिले जिसके लिए वह घर से गया है। उसने बारंबार प्रभु को अर्जी लगाई है की प्रभु मुझ पापिन  की जिंदगी काम आ जाये तो ले लो। उन्हें मोक्ष जरूर देना। मैंने कहा उसे कि अपना एक दिन  उसे दे दो।  कहती है मेरे खाते में पुण्य कहाँ,  होते तो मैं एक पल ना लगाती। सारे पुण्य उन्हें दे देती। वह सुमिरन नहीं करती,वह भी समझती है कि सुमिरन से पुण्य मिलते हैं।”

“मैंने उसे नहीं बताया कि  तुम्हारे पास अथाह पुण्य जमा हैं। पुण्य सुमिरन से नहीं आता। मैंने उसे कहा कि एक साधु है उस से एक दिन के पुण्य मांग लो,  अपने एक दिन के पाप देकर। उसने सवाल किया   कि ऐसा कौन  होगा जो पाप लेकर पुण्य दे देगा। मैंने उसे आश्वस्त किया कि साधु लोग ऐसे ही होते हैं।”

“वह औरत अपने पुण्य तुम्हे दे रही थी और तुम ना जाने कौन से हिसाब किताब में पड़ गए।  तुम तो साधु भी ठीक से नहीं बन पाए। तुमने कभी नहीं सोचा कि पत्नी और बच्चे कैसे होंगे। लेकिन पत्नी आज भी बेचैन है कि तुम लक्ष्य को प्राप्त होवो। तुम्हारी पत्नी को कुष्ठ रोग है, वह खुद मृत्यु शैया पर है लेकिन तुम्हारे लिए मोक्ष चाह  रही है। तुम सिर्फ अपने मोक्ष के लिए तीस बरस से हिसाब किताब में पड़े हो।”

साधू के बदन पर पसीने की बूंदे बहने लगी,  सांस तेज होने लगी,

उसने ऊँची आवाज में चीख लगाई

“यशोदा$$$$$$$$$$$$$!:”  

साधु हड़बड़ा कर उठ बैठा, उसके माथे पर पसीना बह रहा था।

उसने बाहर झाँक कर देखा, सुबह होने को थी। उसने जल्दी से अपना झोला बाँधा और गुरु जी के सामने जा खड़ा हुआ।

गुरु जी ने पूछा “आज इतने जल्दी भिक्षा पर?”

साधु बोला- “घर जा रहा हूँ।”

गुरु जी बोले- “अब घर क्या करने जा रहे हो?”

साधु बोला- “धर्म सीखने”

     श्री राम जी कहते हैं  :-

स्वर्ग  का  सपना  छोड़  दो, नर्क   का   डर   छोड़   दो ,

     कौन   जाने   क्या   पाप , क्या   पुण्य , बस…………

   किसी   का   दिल   न   दुखे अपने   स्वार्थ   के   लिए , बाकी   सब ……

         कुदरत   पर   छोड़   दो ,ना पैसा  बड़ा.. ना पद बड़ा ।

मुसीबत में जो साथ खड़ा… वो सबसे बड़ा ।।

           राम जी कृपा सब पर बनी रहे ,राम से बड़ा राम का नाम

 

5 thoughts on “कलयुग में पुण्य क्या है | What is virtue in Kalyug in hindi | प्रेरणादायक कहानी | Inspired story in hindi”

  1. I was examining some of your content on this website and I think this
    web site is very informative! Keep posting.Leadership

    Reply

Leave a Comment

error: